नगर परिषद की नीतियों के कारण नगर में हर जगह अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है,जिसके वजह से नगर के लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।
ये तस्वीर गैरतगंज के वार्ड क्रमांक 02 की है जहां आने जाने वाले मुख्यमार्ग पर ही रामस्वरूप यादव पुत्र मोतीलाल यादव ने शौचालय का निर्माण कर लिया है, जिससे मोहल्ले के लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। जिसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने नगर परिषद में लिखित मौखिक कर रखी है। लेकिन नगर परिषद को जनता से कोई सरोकार नहीं है, जिसके वजह से मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न वहां पर कचरा गाड़ी पहुंच पाती है न पानी के टैंकर पहुंच पाते है।
इस विषय में जब नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ श्री निसार उद्दीन से बात की तो उनका कहना है जांच करवा के कार्यवाही करेंगे।
मूल भूत सुविधाओं के अभाव में आज से कुछ साल पूर्व जो मोहल्ला हिन्दू बाहुल्य था आज यहां से हिन्दू मकान बेचकर पलायन कर रहे है। जिसकी किसी को भी भनक नहीं है।
Leave a Reply