मध्य प्रदेश के रायसेन स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट पड़ी हुई, मक्खी के साथ वार्डो में मची गंदगी
सिविल हॉस्पिटल गैरतगंज ही नहीं जिला हॉस्पिटल रायसेन भी अव्यवस्थाओं के कारण परेशान है। जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इन्हीं व्यवस्थाओं के नाम पर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकते, सोचिए जब जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य जैसी प्रमुख व्यवस्था दम तोड़ रही है तो जिला से सुदूर ग्रामों में क्या हाल होगा। जिला मुख्यालय पर स्थित जिला हॉस्पिटल के प्रसूता वार्ड में गन्दगी का साम्राज्य फैला हुआ है। आलम ऐसा कि गन्दगी के साए में कीड़े मकोड़े और कॉकरोचों ने डेरा जमा लिया है। जिस समय प्रसूता महिला और नवजात को इन्फेक्शन का डर अधिक रहता है और उन्हें अधिक केयर की जरूरत होती है उस समय उनके इर्द गिर्द इन्फेक्शन फैलाने वाले कीड़े मकोड़े घूम रहे हो खाने पीने की चीजों में गिर रहे हो तो आप कल्पना कर सकते है पूरे हॉस्पिटल का क्या हाल होगा, क्षेत्र के विधायक कोई भी मंच नहीं छोड़ते जब वो क्षेत्र के विकास के नाम पर अपनी पीठ न थपथपाते हो लेकिन ये कॉकरोच क्षेत्र के विकास पर गन्दगी करके जन प्रतिनिधियों को आईना दिखा रहे हैं। भगवान भरोसे सांची विधानसभा और रायसेन जिला चल रहा है।
Leave a Reply