खंडवा जिले की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने विधानसभा में गूंजी कंचन तनवे की आवाज

शेख़ आसिफ खंडवा

खंडवा जिले की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने विधानसभा में गूंजी कंचन तनवे की आवाज,

भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री द्वारा विधायक तनवे की सराहना की गई,

खंडवा।।मध्यप्रदेश की विधानसभा में खंडवा से विधायक कंचन मुकेश तनवे ने खेल से संबंधित प्रश्न पूछे। उन्होंने अपनी ही सरकार से पूछा कि खंडवा जिले में खेल गतिविधियां कम क्यों हैं? क्या कारण है कि जिले की प्रतिभाओं और युवाओं को खेलों में जागरूक कम किया जा रहा है, विधायक श्रीमती तंवे ने खंडवा जिले के साथ ही शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी बात विधानसभा में रखी भारत टीम को ट्रॉफी जीतने की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि खंडवा जिले में भी कई युवा खिलाड़ी अलग-अलग प्रतिभाओं में मशहूर हैं लेकिन संसाधनों एवं खेल सामग्री वह प्रशिक्षकों की कमी के कारण वे अपना प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, प्रदेश शासन को बधाई देते उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल का बजट काफी बड़ा दिया गया है, मुझे उम्मीद है कि खेल गतिविधियों को लेकर खंडवा में भी कार्य होंगे, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बताया कि बजट सत्र के एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में भी विधायक कंचन तंवे ने खेल गतिविधियों को लेकर अपनी बात मुख्यमंत्री तक रखी थी, उनकी इस मांग की विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव उप मुख्यमंत्री द्वारा सराहना की गई थी,

बजट सत्र के दिन विधायक कंचन तंवे द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में खेलमंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि खंडवा जिले में पिछले 4 सालों में 46 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के प्रतिभागियों के रूप में शामिल करवाया गया। इनमें से 16 खिलाड़ियों को तो मेडल भी मिला है। 2021 से 25 तक काफी संख्या में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी मिला है।

विधायक प्रतिनिधि सुनील जैन ने बताया कि कंचन मुकेश तनवे मध्य प्रदेश और देश में खंडवा के युवा खिलाड़ियों को नई पहचान दिलाना चाहती हैं। वे लगातार प्रयास कर रही हैं कि खंडवा जिले में उत्कृष्ट खिलाड़ी होने से मौका पाएं, और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। खंडवा जिला पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर मल्लखंब, कुश्ती, ताइक्वांडो, हॉकी और अन्य खेल गतिविधियों में शीर्ष पर रहा है। यहां के खिलाड़ियों को राज्य सरकार पर्याप्त मदद और सहायता प्रदान करें । जिससे खेल गतिविधियों को गांव में भी बढ़ावा मिले। गांव में पंचायत स्तर पर खेल के मैदान के लिए भी कंचन तनवे प्रयासरत हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!