कलेक्टर की अध्यक्षता में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित डीजे एवं अवैध हूटर के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में जिले में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर अखिलेश कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा एवं मंजूषा खत्री सहित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले की कानून एवं व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सुरक्षा के उपायों, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया।
Leave a Reply