विहिप-बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा देकर युवाओं के साथ निकाला शौर्य संचलन

विहिप-बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा देकर युवाओं के साथ निकाला शौर्य संचलन

गुना । शहर के प्रिंस ग्लोबल स्कूल कैंट में बजरंगदल द्वारा त्रिशूल दीक्षा ओर शौर्य संचालन का आयोजन किया गया । साथ ही शौर्य संचालन भी निकला । त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्ववर्धन भट्ट क्षेत्रीय संयोजक बजरंगदल, एवं अवधेश तिवारी प्रांत सहसंयोजक बजरंगदल, उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग मंत्री सुरेश शर्मा विहिप,विभाग सह संयोजक दिलीप सिंह कुशवाहा,जिला अध्यक्ष इमारत सिंह सोलंकी,जिला मंत्री राकेश शर्मा, बजरंगदल जिला संयोजक भूपेन्द्र कुशवाह ने त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का दीप प्रज्वल कर शुभारंभ किया । बजरंगदल के सदस्यों को त्रिशूल दीक्षा ब पूजन कराया । एवं शौर्य संचलन प्रिंस ग्लोबल स्कूल से गुलाबगंज हनुमान मंदिर,प्रजापति चौराहा,कैंट खटीक मोहल्ला,कैंट चौराहा,हनुमान चौराहा, हाट रोड, बतासा गली, जैन मंदिर पठार मोहल्ला, हनुमंता मंदिर,ख़ियावद चौराहा,लोकमान्य तिलक, वैजू चौराहा,मानस भवन, जयस्तंभ चौराहा, सुगन चौराहा,सदर बाजार,हाट रोड, हनुमान चौराहा, कैंट चौराहा से प्रिंस ग्लोबल स्कूल पर समापन । इस मौके पर लक्ष्मी नारायण ओझा जिला उपाध्यक्ष, रामप्रसाद शर्मा जिला सह मंत्री,दीपक गौड़ जिला मीडिया प्रभारी,नितिन जाट कोषध्यक्ष,राजेंद्र कुशवाह धर्म प्रसार प्रमुख,नगर मंत्री गौरव कुशवाहा, व जिला कार्यकारणी के साथ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!