10 से 13 दिसंबर तक आयोजित होगी अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता
उज्जैन: कार्तिक मेला अंतर्गत कुश्ती एरिना में 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक स्वर्गीय श्री भगत सिंह तोमर की स्मृति में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंगलवार को समिति संयोजक दिलीप परमार की अध्यक्षता एवं समिति सहसंयोजक पुरुषोत्तम मालवीय, सुरेंद्र मेहर, सह सचिव जगदीश मालवीय, डीएस परिहार की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
कबड्डी प्रतियोगिता अंतर्गत 16 टीमें कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी जिसमें 8 टीम राज्य स्तरीय एवं 8 टीम राष्ट्रीय स्तर की रहेगी साथ ही महिलाओं के वर्ग में भी कबड्डी प्रतियोगिता के मैच आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 81000, द्वितीय पुरस्कार 51000, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 11-11 हजार रुपए के रखे गए हैं कबड्डी प्रतियोगिता में रोहतक, हरियाणा, दिल्ली, मुंबई, नागपुर, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की टीम अपनी भागीदारी करेगी।
Leave a Reply