उमरिया नवरात्रि के पावन पर्व पर pm किसान सम्मान निधि योजना की 18वी क़िस्त जारी करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आभार–दिलीप पाण्डेय

संजय तिवारी उमरिया

उमरिया नवरात्रि के पावन पर्व पर pm किसान सम्मान निधि योजना की 18वी क़िस्त जारी करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आभार–दिलीप पाण्डेय

दहशरा से पहले किसान भाइयों को मोदी सरकार ने उपहार दिया है। देश के अन्नदाता भाइयों को सशक्त, समृद्धि एवं उन्नतिशील बनाने के लिए समर्पित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमोदी जी द्वारा आज “पीएम किसान सम्मान निधि” की 18वीं क़िस्त के रूप में 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी अन्नदाता किसान भाइयों बहनों के बैंक खातों में ₹20 हजार करोड़ से अधिक की राशि जारी की।जिले के समस्त अन्नदाता किसान भाइयों की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।आजाद भारत के इतिहास में किसानों के हितार्थ जितना कार्य मोदी सरकार ने किया है वैसा कार्य काग्रेस के द्वारा कई दशक साशन करने के बाद भी नही किया गया। काग्रेस किसानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में उपयोग करती थी। भाजपा सरकार के लिए किसान वोट बैंक नही बल्कि भारत के भाग्य विधाता है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की मोहन सरकार किसानों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीदिलीप पाण्डेय जी ने कहा कि हमारी पार्टी वैचारिक प्रतिष्ठाओं की पार्टी है, ये सत्ता को हासिल करने की पार्टी नहीं है, बल्कि विचारों के लिए जिंदगी देने की पार्टी है। 5-5 पीढ़ियां खप गईं, तब जाकर हमें भाजपा का भव्य स्वरूप देखने को मिला है।बहुत लोग अपना प्रधानमंत्री देखे बिना चले गए, बहुत लोगों ने सिर्फ अटल जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखा और हम भाग्यशाली हैं कि आज तीसरा कार्यकाल मोदी जी के नेतृत्व में देख रहे हैं।काग्रेश सरकार में जितना कृषि बजट था उससे ज्यादा तो भाजपा सरकार किसान सम्मान निधि दे चुकी है जो भाजपा सरकार के किसान हितैषी होने का प्रमाण का।पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, आदरणीय किसान भाइयों को मिलने वाली सहायता वा किसानों के लिए संचालित अन्य योजनाओं से किसान भाइयों का जीवन इस्तर उन्नत हो रहा है। भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है अल्प समय मे भाजपा सरकार ने वह सब किया है वा कर रही है जो कार्य किसान हितैषी है।आदरणीय मोदी जी का प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल वरदान साबित हो रहा है। किसानों के हितार्थ भाजपा दृढ़ संकल्पित है।पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित तमाम योजनाओ में आप एक स्मार्टनेस गवर्नेंस का अनुभव कर सकते हैं सिर्फ एक क्लिक पर किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं।मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई सबसे बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम किसानों के हितों का इस्पस्ट प्रमाण है इसके तहत सालाना आदरणीय अन्नदाताओं को 6000 रु दिए जाते है यह योजना छोटे किसानों की बड़ी मददगार बनी है देश में पहली बार किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे भेजने वाली यह योजना आजादी के बाद कि सबसे बड़ी किसान हितैषी योजना है क्योंकि देश में 86 फीसदी लघु एवं सीमांत किसान हैं जिनको मिलने वाली 6000 रुपये की रकम मायने रखती है। केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार में कड़े अंकुश लगे है। 2014 के बाद कोई घोटाले नही। सरकार की सभी योजनाओ के क्रियान्वयन में पारदर्शिता है जो बिना भ्रष्टाचार के पात्र हितग्राहियो को मिल रही है।केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद सुशाशन की इस्थापना हुई है साथ ही ग्रामीण भारत वा किसान हितार्थ योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। केंद्र सरकार के वित्त पोषण से वा संचालित अन्य योजनाओं से ग्रामीण भारत सहित सम्पूर्ण राष्ट्र में उन्नति के कमल खिले है।। संजय तिवारी उमरिया की रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!