पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर ने अलीराजपुर पुलिस बल का किया वार्षिक निरीक्षण,वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिले के दो थानों का भी किया निरीक्षण

SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर ने अलीराजपुर पुलिस बल का किया वार्षिक निरीक्षण,वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिले के दो थानों का भी किया निरीक्षण।

अलिराजपुर – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिरीक्षक,

ग्रामीण जोन इंदौर श्री अनुराग, भापुसे जिला अलीराजपुर में दिनांक 14 अक्‍टूबर को दो दिवसीय दोरे पर आये व ज़िला पुलिस बल अलीराजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन दिनांक 15.10.2024 को प्रात परेड ग्राउण्‍ड पहुंचकर परेड की सलामी ली पश्‍चात परेड का निरीक्षण किया, उसके पश्‍चात बलवा ड्रिल करवाकर बलवा ड्रिल के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिये। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस के वाहनों को भी देखा जाकर वाहनों के उचित रख-रखाव संबंधी निर्देश दिये। परेड निरीक्षण के बाद पुलिस लाईन परिसर मे अलीराजपुर पुलिस द्वारा आयोजित सैनिक सम्‍मेलन मे सम्मिलित हुये, जहां पर उन्‍होंने पुलिस अधि0/कर्म0 की समस्‍याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु आवश्‍यक निर्देश दिये।

सैनिक सम्‍मेलन के बाद पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के उपस्थित समस्‍त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्‍त किया। पश्‍चात पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के द्वारा जिले के परिचय, भौगोलिक, प्रशासनिक व्‍यवस्‍था, जिले के अपराध परिदृश्‍य एवं अलीराजपुर पुलिस के द्वारा किये गये नवाचार को प्रजेण्‍टेशन के माध्‍यम से पुलिस महानिरीक्षक महोदय को अवगत कराया गया। पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर के द्वारा समस्‍त पुलिस अधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर सूक्ष्‍म निगाह रखनें एवं असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध कठौर व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । अपराध एवं अपराधियों पर सख्‍ती बरतनें के संबंध में आवश्‍यक निर्देश अधिकारियों को दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा जिले में दर्ज अपराधों का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुये लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं चालान का त्वरित निराकरण के संबंध मे निर्देशित किया। किसी भी स्तर पर प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखा जाकर समयसीमा में निराकरण करने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुये संपत्ति संबंधी अपराधों मे शत प्रतिशत पतारसी/बरामदगी के भी निर्देश दिये।

अपराध समीक्षा के बाद पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण जोन ने थाना कटठिवाडा एवं थाना अलीराजपुर का वार्षिक निरीक्षण कर तैनात पुलिस अधि0/कर्म0 से चर्चा कर थाना रिकार्ड का अवलोकन कर आवश्‍यक निर्देश दिये।

दिनांक 16.10.2024 को पुलिस लाईन पहुंचकर रक्षित निरीक्षक के कार्यालय, एमटी शाखा एवं आर्म्‍स शाखा इत्‍यादि का निरीक्षण कर आवश्‍यक निर्देश दिये। पश्‍चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण कर प्रकरणों के त्‍वरित निराकरण हेतु निर्देश दिये। इसी दौरान पुलिस लाईन उमराली एवं बोरखड पुलिस लाईन के आवासीय परिसरों एवं पुलिस कल्‍याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत संचालित दिशा लर्निंग सेण्‍टर का भी निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण जोन इंदौर श्री अनुराग, भापुसे जिला अलीराजपुर में नियमित वार्षिक रोस्‍टर अनुसार जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आये व जिले का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!