ग्रामीण आदिवासियों ने जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में बिजली विभाग की मनमानी को लेकर सौंपा ज्ञापन

Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर

ग्रामीण आदिवासियों ने जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में बिजली विभाग की मनमानी को लेकर सौंपा ज्ञापन

 आलीराजपुर:- ग्रामीण क्षेत्रों में ना ही सही समय पर बिजली आपूर्ति हो रही हैं,और ना ही तीनों फियूज में बिजली मिल रही हैं।विधुत विभाग अपनी मनमर्जी से जब चाहे तब आये दिन बिना सूचना दिए विधुत लाइन ग्रामीण क्षेत्रो में कांटी जा रही है। ग्रामीण अंचल में अनेकों ऐसे ग्रामीण गरीब आदिवासी किसान, मजदूर ऐसे है जो ग्रामीण क्षेत्र में आटा चक्की आदि लगाकर अपना गुजारा करते है। कई लोगों के यहाँ केवल एक बत्ती कनेक्शन हैं लाईट ही जलाते है,।ऐसे गरीब लोगों को भी अत्यधिक राशि का बिल दिया जा रहा है जैसे 100000/रू. तो किसी को 150000/-रू. तो किसी 120/30000/- रू. तो किसी को 25000/- रु., का बिल दिया गया है न ही इस राशि का नोटिस दिया गया है,सीधे इनके नाम से लोक अदालत में प्रकरण भेज दिया है

व विभाग द्वारा अवैध वसूली की जा रही है,बिजली विभाग के कर्मचारी अचानक आ जाते है व ग्रामीणों के यहाँ आकर पंचनामा बना जाते है। ग्रामीण आटा चक्की चलाकर या केवल लाईट पंखे चलाकर क्या 25000/-रू., 30000/-रू. या 50000/-रू. से अधिक की बिजली उपयोग कर लेता है? यह प्रश्न विवाराधीन है। ऐसा ही एक मामला झिनका पिता सेवला ग्राम खामबला फलिया अम्बाडबेरी को एक लाख अठाईस हजार छः सो निन्यानवे रुपये का बिल एवं अमनलत राशि दंड स्वरूप बीस हजार रुपये इस प्रकार एक लाख अड़तालीस हजार छः सो निन्यानवे रुपये6 एवं अन्य मोरसिंह सस्तिया ग्राम अम्बी को विद्युत चोरी/अनियतमता का हवाला देकर निर्मित पंचनामा अनुसार निर्धारण राशि 90803/- अपराव समन राशि 16000/- रुपये की कुल राशि का नोटिस दिया गया है।ग्रामीण आदिवासी व्यक्ति इतनी अधिक राशि का भुगतान करने में असमर्थ है,

वास्तविक राशि का बिल दिया जावे व उसे बारंबार सूचना दी जाये क्योंकि आदिवासी व्यक्ति इतना समर्थ नहीं होता है कि वह एकमुश्त इतनी राशि भुगतान कर सके। कई ग्रामीण तो ऐसे है, जिनकी नई चक्की लाकर रखी थी व कनेक्शन लेने वाले थे, उन्हें पहले ही माह में लम्बा चौड़ा बिल दे दिया। यह सब अवैध वसूली उचित नहीं है, इसे तत्काल बंद कर वास्तविक मीटर रीडिंग के अनुसार बिल जारी किया जाव इस दौरान जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में ग्रामीण विद्युत मंडल के अधिकारियों की मनमानी को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर आवेदन दिया गया जिसमें उपस्थित करण चौहान, विक्रम बामनिया, विजय कनेश, देवा कनेश, रामू,दितल सिंह, मगनअमानसिह, निझना, मुकेश किराड ,गुलाब, बलवंत सिंह चौहान, सारखा,रिबीन भूरिया,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!