गुरु पूर्णिमा के पूर्व, महापौर ने निगम प्रशासन के साथ दादाजी धाम परिसर का किया अवलोकन

शेख आसिफ खंडवा

गुरु पूर्णिमा के पूर्व, महापौर ने निगम प्रशासन के साथ दादाजी धाम परिसर का किया अवलोकन,

गुरुपूर्णिमा पर लगने वाले मेले में दादाजी भक्तों को कोई असुविधाएं ना हो, पानी, साफ सफाई, लाइट व्यवस्था व्यवस्थित हो, ,,महापौर अमृता यादव,,

खंडवा ।। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर में तीन दिनों तक लाखों वक्त से आकर दूर दराज जिसे आकर दादाजी धाम पहुंचकर दादा जी को नमन कर पूजा अर्चना करते हैं, दादाजी धाम पर मुख्य रूप से 20 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जाएगा बड़ी संख्या में दादाजी भक्ति तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में दादाजी धाम पहुंचकर दर्शन करेंगे, समाजसेवी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित आगामी 19,20, 21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं को असुविधाएं न हो एवं स्वच्छता

, बिजली , पानी, शौच की व्यवस्था के लिए महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, एमआईसी सदस्यो, आयुक्त नीलेश दुबे एवं अन्य अधिकारी गुरुवार को निगम हमले के साथ सुबह 10:00 बजे दादाजी मंदिर परिसर में निरीक्षण हेतु पहुंचे, पूर्णिमा पर देश भर के लाखों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे इसलिए महापौर अमृता यादव एवं एमआईसी सदस्यों ने निरीक्षण कर 1 हफ्ते का समय देते हुए व्यवस्थाओं के निर्देश दिए, प्रमुख रूप से 10 नंबर गेट के पास सुलभ शौचालय पर एवं 6 नंबर गेट के पास पेशबघर में पानी की टंकी की व्यवस्था,श्री दादा जी भक्त निवास के पास श्री हरिहर भवन के पीछे, पटेल धर्मशाला के बाजू से, भवानी माता मंदिर मुख्य द्वार के पास से कुएं तक पानी निकासी हेतु चैंबर बना के नाली निर्माण एवं जीमन होटल से कुंदन सिंधी की दुकान तक गौशाला के सामने नाली निर्माण,गेट नंबर 06 से 10 नंबर गेट तक पेवर ब्लॉक लगवाना, दादाजी मंदिर एवं भवानी माता मंदिर के आसपास नाले की सफाई कार्य, सैनी किराना के पास तिराहे पर मंडी रोड पर बड़ी लाइट लगवाना

गौशाला मुख्य चौराहे पर नाली क्रॉसिंग पर जाली की मरम्मत करना,जय अम्बे चौक से दादाजी मंदिर तक डिवाइडर एवं नाले पर लगी जालियों का पुताई कार्य

गौशाला चौराहे से नई मंडी गेट तक पेचवर्क करवाना,जय अम्बे चौक पर स्थित गेट पर पुताई एवं लाइटिंग कार्य करवाना श्री दादाजी मंदिर पहुचमार्ग पर पेचवर्क व सफाई कार्य करवाना,

 निरीक्षण कार्यवाही में महापौर के अतिरिक्त निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, राजेश यादव , विक्की बावरे, अनिल वर्मा, दीना पवार, आशीष चटकले, सुनील जैन, लोकेंद्र गौड, मदन ठाकरे, आयुक्त नीलेश दुबे, उपायुक्त प्रदीप जैन, गौरव खरे, मनीष पंजाबी, जाकिर अहमद, मनोज वैष्णव एवं अंकुश पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!