नागचुन स्थित हवाई पट्टी के नवीनीकरण एवं सुविधाओं के सम्बन्ध में सांसद श्री पाटिल ने उड्डयन मंत्री श्री नायडू से मुलाकात कर सोंपा ज्ञापन

शेख आसिफ खंडवा

नागचुन स्थित हवाई पट्टी के नवीनीकरण एवं सुविधाओं के सम्बन्ध में सांसद श्री पाटिल ने उड्डयन मंत्री श्री नायडू से मुलाकात कर सोंपा ज्ञापन,

खंडवा ।। 18वीं लोकसभा का प्रथम सत्र प्रारंभ हो चुका है, प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी शपथ ग्रहण की, लोकसभा में बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में दोबारा ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि के बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने लोकसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए चल रहे सत्र के दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से उनके कक्ष में मुलाकात कर नागचुन स्थित हवाई पट्टी के नवीनीकरण सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा करते हुए ज्ञापन सोंपा ज्ञापन में कहा गया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खंडवा शहर मुख्यालय के ग्राम नागचुन स्थित हवाई पट्टी जो विगत लगभग 75 वर्ष की है। इस हवाई पट्टी के उन्नयन / नवीनीकरण का कार्य वर्ष 2014 में लोक निर्माण विभाग म.प्र. शासन द्वारा कराया गया है। इस हवाई पट्टी रनवे की लंबाई 975.20 मीटर एवं चौडाई 45.60 मीटर है। इसका कुल रकबा 40.64 हेक्टेयर है, जिसका खसरा क्रमाक 185, 219 एवं 428 है। पक्की बाउंड्रीवाल 2875.00 मीटर है एवं तारफेसिंग 1586.20 मीटर है। यहां दो एच. टाईप क्वार्टर व रिटायरिंग रूम निर्मित है इनकी स्थिति अच्छि है। यहां पर व्ही. आई. पी. हेलीकॉप्टर का आवागमन होता रहता है। खण्डवा जिले के आस-पास बुरहानपुर, खरगोन, बैतूल, बड़वानी तथा हरदा जिले लगे हुए है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ज्ञापन में लिखा गया कि 19 सदी के महान गायक किशोर कुमार के शहर खंडवा की इस हवाई पट्टी का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण होने से आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ यहां के व्यावसायिक कार्यों एवं निजी कार्यों हेतु अन्य शहरों में हवाई यात्रा से आना-आना सुगम हो सकेगा। धार्मिक दृष्टिकोण से ओमकारेश्वर का ज्योतिर्लिंग हजारों तीर्थ यात्रियों का आवागमन, वहीं बोहरा समाज का तीर्थ क्षेत्र दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर में है। वृहत वाणिज्यिक उपयोग में सिंगाजी थर्मल पावर, ओमकारेश्वर जल परियोजना एवं इंदिरासागर जल परियोजना से भी जुड़ा है । वर्तमान में बेड़िया ग्राम में एक थर्मल पावर बनाया गया है, साथ ही ओमकारेश्वर रिजर्व वाटर क्षेत्र में सोलर बिजली का परिक्षेत्र भी शामिल हो गया है। पर्यटन के द्रष्टिकोण से हनुमंतिया एवं पुनासा जंगल सफारी भी है। इस सम्बन्ध एक और तथ्य आपको अवगत कराना चाहता हू की खरगोन एवं बडवानी में रेलवे सेवाये भी नहीं है जिससे बहुत समय बर्बाद हो जाता है। अतः यहाँ पर यात्री विमान की नियमित सेवाये मुंबई, नई दिल्ली, पुणे, बंगलोर, हैदराबाद के लिये एवं माल वाहक विमान से वाणिज्यिक गतिविधि प्रारम्भ कर लाभ अर्जित किया जा सकता है। अतः आपसे विनय अनुरोध है कि इस हवाई पट्टी के विस्तारीकरण, उन्नयन नवीनीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं हेतु उचित आदेश जारी कर अनुग्रहित करें। जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके। मंत्री श्री नायडू ने सांसद श्री पाटिल को अस्वस्थ आश्वस्त किया कि किया कि सर्वे कराकर हवाई पट्टी का विस्तार करवाया जाएगा ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!