खंडवा में 28 जून से आयोजित होगा राज्य पश्चिम क्षेत्र स्तरीय प्रेसिडेंट कप फुटबॉल टूर्नामेंट,प्रतियोगिता का समापन 4 जुलाई को होगा प्रदेश की 12 जिलों की टीम होंगी शामिल

शेख आसिफ खंडवा

खंडवा में 28 जून से आयोजित होगा राज्य पश्चिम क्षेत्र स्तरीय प्रेसिडेंट कप फुटबॉल टूर्नामेंट,प्रतियोगिता का समापन 4 जुलाई को होगा प्रदेश की 12 जिलों की टीम होंगी शामिल,

खंडवा।। मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वावधान में फुटबॉल संघ खंडवा द्वारा नगरीय क्षेत्र के स्टेडियम मैदान पर राज्य पश्चिम क्षेत्र स्तरीय प्रेसिडेंट कप फुटबॉल टूर्नामेंट 28 जून से प्रारंभ होगा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 जून से प्रारंभ होकर 4 जुलाई तक आयोजित होगा, 28 जून को प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर खंडवा के जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे, वहीं 4 जुलाई को समापन के अवसर पर मंत्री विजय शाह एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा ने प्रतियोगिता को लेकर कहा कि हमारे शहर के लिए गौरव का विषय है कि मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन खंडवा में किए जाने का निर्णय लिया गया है, हम इस प्रतियोगिता को शानदार तरीके से संपन्न कराएंगे, आयोजित इस टूर्नामेंट में इंदौर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, नीमच, रतलाम, धार, मंदसौर एवं खंडवा की टीम प्रतिभागिता करेंगी, फुटबॉल एक विश्व का एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी शानदार खेल है और भारत ने भी फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, सभी शहरवासी एवं खेल प्रेमी आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें, जिला फुटबॉल संघ के सचिव राहुल मेहता ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 28 जून दोपहर 3:00 बजे गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम पर प्रारंभ होगा, सभी टूर्नामेंट इसी स्टेडियम में संपन्न होंगे, टूर्नामेंट को लेकर बुधवार को एस एन कॉलेज ग्राउंड पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद पुरी, कैलाश राठौड़ प्रवक्ता सुनील जैन राहुल मेहता प्रवीण पांडे, आशीष राजपूत, अधिवक्ता प्रणय गुप्ता, सूरज रायकवार उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!