शासकीय स्कूल बस को महापौर विधायक ने हरिझंडी देकर किया रवाना,पौधारोपण कर बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तिकाएं भी प्रदान की

शेख आसिफ खंडवा

शासकीय स्कूल बस को महापौर विधायक ने हरिझंडी देकर किया रवाना,पौधारोपण कर बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तिकाएं भी प्रदान की,

खंडवा।। सी एम राइस स्कूल आनंद नगर में बस सुविधा का लोकार्पण विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे के मुख्य आतिथ्य में किया गया, इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव उपस्थित हुई। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर उनसे अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के उपदेश से प्रदेश सरकार द्वारा सी एम राइस स्कूल तैयार किए गए हैं, साथ ही दो किलोमीटर से दूर से आने वाले बच्चों के लिए निशुल्क शासकीय वाहन की व्यवस्था भी की गई है, इस शासकीय बस का लोकार्पण महापौर विधायक द्वारा किया गया, कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में विधायक श्रीमती तनवे ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शासन की ओर से प्रदान की जा रही ऐसी सुविधाओं से उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महापौर श्रीमती यादव ने कहा कि विद्यार्थी इस प्रकार की सुविधाओं के माध्यम से अपने को लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं उन्हें अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में केंद्रित रखना चाहिए। कार्यक्रम के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी में सी एम राइस विद्यालय की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला महामंत्री राजेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले , अध्यक्ष नगर निगम अनिल विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों एवं कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क ड्रेस का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। प्रभारी प्राचार्य धनपाल चौरे द्वारा इको क्लब के विद्यार्थियों के माध्यम से अतिथियों के साथ पौधारोपण किया।कार्यक्रम में धर्मेंद्र बजाज,सुनील जैन, संदेश गुप्ता, भावेश बिल्लौर, पार्षद रानी वर्मा, संध्या पांडे,प्रेमलता पाराशर, रम्मू अग्रवाल,लोकेंद्र गौर,मनीष साकल्ले तथा प्राचार्य तनुजा जोशी,ज्योत्सना सोनी तथा समस्त स्टाफ सदस्य विशेष रूप से उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने किया वह आभार एडीपीसी रमसा संगीता सोनवाने ने व्यक्त किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!