सद्भावना मंच ने महाप्रबंधक सेंट्रल रेलवे के नाम दिया ज्ञापन।

शेख आसिफ खंडवा

सद्भावना मंच ने महाप्रबंधक सेंट्रल रेलवे के नाम दिया ज्ञापन।

      खंडवा, महाप्रबंधक सेंट्रल रेलवे मुम्बई एवं डीआरएम भुसावल के नाम सद्भावना मंच ने एक ज्ञापन रेलवे स्टेशन मैनेजर अरविंद साहा को दिया। जिसमें लोगों की समस्याओं को देखते हुए मांग की गई है की नागपुर से खंडवा दादाजी एक्सप्रेस जो पहले चलती थी कोविड के समय में बंद कर दी गई उसे दादाजी धूनी वाले के गुरु पूर्णिमा पर्व को देखते हुए अविलंब शुरू किया जाए। दादाजी के गुरु पूर्णिमा पर्व पर देश भर तथा विशेष रूप से महाराष्ट्र से श्रद्धालु यहां दादाजी धूनी वाले के समाधि पर दर्शनार्थ आते हैं।अतः ट्रैन शुरू किया जाना आवश्यक है।

 सद्भावना मंच ने यह भी अपनी पुरानी मांग का स्मरण दिलाया कि खंडवा महान संत दादाजी धुनी वाले का समाधि स्थल है। तथा लाखों लोगों के श्रद्धा का केंद्र है।जहां देशभर से लाखों श्रद्धालु आते जाते हैं। अतःमहान संत के नाम से रेलवे जंक्शन का नाम श्री दादाजी धाम किया जाए। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, सुनील जैन,एन के दवे,ओम पिल्लै, राजेश पोरपंथ, सुभाष मीणा, डॉ एम एम कुरैशी, राधेश्याम शाक्य,मुरली कोडवानी, नारायण फ़रकले आदि मौजूद थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!