प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाया बच्चों को टॉफी, पेंसिल,पेन, कॉपी वितरण कर किया बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन

मोहन शर्मा म्याना की खबर

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाया बच्चों को टॉफी, पेंसिल,पेन, कॉपी वितरण कर किया बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन

 मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 18 से 20 जून तक ‘’स्कूल चलें हम अभियान’’ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किये गये थे। जिसमें गुरुवार को ‘’भविष्य से भेंट’’ के तहत जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अलग-अलग विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाया गया और शिक्षा के प्रति उन्हें प्रेरित किया गया। ‘’भविष्य से भेंट’’ के दौरान संयुक्त कलेक्टर महेश कुमार बमन्हा द्वारा मा.वि. हिलगना जनशिक्षा केन्द्र हरिपुर में जाकर बच्चों को पढाक़र उन्हें प्रेरित किया।

एसडीएम आरोन शिवानी पाण्डे द्वारा सीएम राइज स्कूल बरखेड़ा हाट आरोन में पहुंचकर बच्चों को पढ़ाकर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। अतिरिक्त जिपं सीईओ विशाल सिंह द्वारा मा.वि. मानपुर जनशिक्षा केन्द्र भदौरा में जाकर बच्चों को प्रेरित किया। तहसीलदार नगरीय जी.एस. बैरवा द्वारा प्रा.शा. खुटियावद विकास खण्ड गुना में जाकर बच्चों को पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने बच्चो को टॉफी, पेंसिल,पेन, कॉपी वितरण करने के साथ मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार आरती गौतम द्वारा शा.एकीकृत मा.वि. मानस भवन का निरीक्षण किया, छात्र, छात्राओं से भविष्य के लक्ष्यों के बारे में वार्तालाप किया, पुस्तकों का वितरण कार्य कराया एवं मिड डे मील भोजन स्टाफ एवं बच्चों के साथ किया।

तहसीलदार बमोरी गजेन्द्र लोधी द्वारा एकीकृत माध्यमिक शाला मोतीपुर हाईस्कूल डोंगर विकास खण्ड राघौगढ़ में जाकर बच्चों को पढ़ाया और विद्यालय का निरीक्षण किया। तहसीलदार गुना ग्रामीण कमल मण्डेलिया द्वारा मा.शा. म्याना विकास खण्ड गुना में जाकर बच्चों को पढ़ाकर उन्हें प्रेरित किया और विद्यालय का भी निरीक्षण किया। सीएमओ तेजसिंह यादव द्वारा प्रा.शा. मानपुर विकास खण्ड गुना में जाकर बच्चों के पढ़ाया।

इसी प्रकार महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय-2 सोहन ग्रेवाल द्वारा शा.मा.वि. बछावदा जनशिक्षा केन्द्र रामपुर कालोनी विकास खण्ड बमोरी, उप संचालक कृषि अशोक उपाध्याय द्वारा शा.प्रा.वि.शा.प्रा.वि. विशनवाड़ा जनशिक्षा केन्द्र विकास खण्ड बमोरी, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सीमा सक्सेना द्वारा प्राथमिक शाला जगनपुर गुना, प्रभारी कार्य. अधिकारी एके गुप्ता द्वारा प्राथमिक शाला चक सोजना जनशिक्षा केन्द्र हरिपुर, प्र. सहायक संचालक मत्स्य श्री राजेश शर्मा द्वारा शा.एकी.मा.वि. चक पचोरा जनशिक्षा केन्द्र रामपुर कालोनी विकासखण्ड बमोरी, श्रम अधिकारी आशीष तिवारी द्वारा शा.एकी.मा.वि. परवाह जनशिक्षा केन्द्र परवाह विकासखण्ड बमोरी, उपायुक्त सहकारिता विभाग मुकेश जैन द्वारा एकीकृत शाला अजरोड़ा विकासखंड बमोरी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आर.बी. गोयल द्वारा पीएम शा.एकीकृत हाईस्कूल बटावदा विकासखण्ड चांचौड़ा, मुकुल भटनागर द्वारा एकीकृत हाईस्कूल रानी खेजरा बीनागंज विकासखंड चांचौड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर द्वारा शा.मा.वि. कोन्याकलां विकासखण्ड चांचौड़ा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मिलिंद देशपाण्डे द्वारा प्राथमिक शाला चक हिलगना जनशिक्षा केन्द्र हरिपुर गुना में आदि ने आवंटित विद्यालयों में जाकर एक पीरियड लिया और बच्चों को प्रेरित किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!