भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला बैठक हुई संपन्न

मोहन शर्मा म्याना की खबर

भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला बैठक हुई संपन्न

गुना। भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में जिला बैठक संपन्न हुई। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की गत दिवस प्रदेश बैठक में प्राप्त भाजपा के आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बुधवार को स्थानीय जी के गार्डन गुना में जिला बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त करणीय कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की जैसा की हम सभी को विदित हे की 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विशेष प्रयासों से 21 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों के समर्थन से 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष योग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी 21 जून को श्रीनगर में योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसी को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय एवं सभी मंडलों एवं बूथों पर व्यवस्थित योग कार्यक्रम संपन्न कराएं जाने है। इसी के साथ ही हमारे प्ररेणा स्त्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का स्मृति दिवस 23 जून एवं 6 जुलाई डॉ मुखर्जी जयंती जो की पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले 6 प्रमुख कार्यक्रमों में से एक हे। जिसका प्रत्येक बूथों पर कार्यक्रम आयोजित संपन्न कराएं जाएं। तीसरा कार्यक्रम 23 जून से 6 जुलाई तक सभी बूथ पर *एक पेड़ मां के नाम* वृक्षारोपण का कार्यक्रम होना है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर *एक पेड़ मां के नाम*अभियान की शुरुवात की गई थी। जिसको जिला मुख्यालय पर भी हम सभी कार्यक्रता वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम अवस्य लगाए। पार्टी द्वारा चौथा कार्यक्रम 25 जून को आपालकाल का काला दिवस मनाया जायेगा। साथ ही पांचवा कार्यक्रम 30 जून को प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के तीसरे कार्यकाल की पहली मन की बात कार्यक्रम को जिले के सभी मंडलों के बूथों पर आयोजित किए जाना हे। साथ ही जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने 24 जून को केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना लोकसभा से इतिहासिक जीत और केंद्रीय मंत्री बनने के पहली बार गुना नगर आगमन पर उनका इतिहासिक स्वागत करने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया। जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने उक्त सभी कार्यक्रमों को संपन्न कराने जिला पदाधिकारीयों को जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर गुना विधायक पन्नालाल शाक्य,जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता सहित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मंचासीन रहे। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की जिला बैठक में जन प्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष सहित पार्षद गण उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!