विधायक प्रियंका पैंची ने कई विभागों के लिए किये विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

SJ NEWS MP

विधायक प्रियंका पैंची ने कई विभागों के लिए किये विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं एवम विकास कार्यों की निगरानी एवम क्षेत्रवासियों की समस्याओं के त्वरित एवं स्थानीय स्तर पर निराकरण हेतु क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची ने विभिन्न विभागों के विधायक नियुक्त किए है। जिसमे श्री महावीर शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जिला पंचायत गुना, लोक निर्माण विभाग, खाद्य (पीडीएस) विभाग एवं खनिज विभाग, श्री राम सेवक मीणा (बाबूजी) को बिजली विभाग चाचौड़ा-बीनागंज, श्री राहुल मीना ऊपरी को राजस्व विभाग,तहसील कार्यालय कुंभराज, जनसंपर्क विभाग एवं जल संसाधन विभाग चाचौड़ा, श्री बाबूलाल सेन कुंभराज को स्कूल शिक्षा विभाग चाचौड़ा, श्री श्रीकृष्ण (भोला) सोनी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चाचौड़ा को राजस्व विभाग एवम तहसील कार्यालय चाचौड़ा, श्री सर्वज्ञ जैन बीनागंज (मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा) को खेल एवं युवा कल्याण विभाग चाचौड़ा, श्री संदीप भील उमरथाना को जनजातीय कार्य विभाग चाचौड़ा, श्री सुरेश प्रजापति बीनागंज (पूर्व पार्षद) को वन विभाग उपखंड चाचौड़ा, श्री अजय प्रताप सिंह परिहार को स्वास्थ्य विभाग कुंभराज, श्री दिलीप मीना भैंसुआ को स्वास्थ्य विभाग चाचौड़ा, श्री सीताराम गुर्जर (मंडल महामंत्री) मंडल तेलीगांव को पीएचई विभाग चाचौड़ा, श्री प्रदुमन मीना कीताखेड़ी को कृषि उपज मंडी समिति बीनागंज, श्री नीतेश मंडेरिया खतौली को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग चाचौड़ा, श्री महेंद्र पचवारिया खानपुरया (पूर्व मंडी डायरेक्टर) को जनपद पंचायत चाचौड़ा, श्री मोरध्वज लोधा (मंडल महामंत्री) मंडल मृगवास को कृषि उपज मंडी समिति कुंभराज, श्री राजाराम गुर्जर (युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मृगवास को कृषि विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग चाचौड़ा, श्री लालू बंजारा (सरपंच) केकड़ीवीरान को सहकारिता विभाग एवं विमुक्त घुमंतू और अर्धघुमंतु कल्याण विभाग चाचौड़ा, श्री दिलीप शर्मा (मण्डल उपाध्यक्ष) को जनपद पंचायत राघोगढ़ एवम जल संसाधन विभाग, श्री सतपाल सिंह (किसान मोर्चा अध्यक्ष) को स्वास्थ्य विभाग एवं जनसम्पर्क विभाग, श्री खुमान सिंह गुर्जर (कराड़ा) को महिला बालविकास विभाग एवं कृषि विभाग, श्री युवराज मीना करेला को राजस्व विभाग एवम तहसील कार्यालय मधुसूधनगढ़, श्री ओमप्रकाश लोधी को खाद्य (पीडीएस) विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग , श्री रामचरण कुशवाह कृषि उपज मंडी मधुसूदनगढ़, श्री राजू अहिरवार (पार्षद) को अनुसूचित जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य श्री लक्ष्मण जादौन को पीएचई विभाग, श्री ब्रजेश बंसल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग एवं वन विभाग, श्री सर्वेश मीना को विजली विभाग एवम तहसील मधुसुदनगढ़, श्री मदन लाल केवट को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है । क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को हर्षोल्लास के साथ शुभकामनाएं दी जा रही है। साथ ही सभी विधायक प्रतिनिधियों द्वारा इस विश्वास और पद के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची का आभार प्रकट किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!