धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा भारत दूर संचार विभाग द्वारा जारी CEIR PORTAL के माध्यम से नगर परिषद राजगढ़ के उपाध्यक्ष का गुम हुए मोबाईल को ट्रेस करने में सफलता हासिल की।

सिटी रिपोर्टर रोजी खान धार

लोकेशन-राजगढ़-जिला धार

 धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा भारत दूर संचार विभाग द्वारा जारी CEIR PORTAL के माध्यम से नगर परिषद राजगढ़ के उपाध्यक्ष का गुम हुए मोबाईल को ट्रेस करने में सफलता हासिल की।

    धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा भारत दूर संचार विभाग द्वारा जारी CEIR (Crime Equipment Identity Register) PORTAL पर गुम हुए मोबाइल फोन संबंधी शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त न.पु.अ/एस.डी.ओ.पी. महोदय, थाना प्रभारियो के साथ-साथ सायबर शाखा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसौदिया व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

        इसी तारतम्य में कल दिनांक 12.06.2024 को एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजगढ़ निरीक्षक संजय रावत व सायबर सेल टीम द्वारा भारत दूरसंचार विभाग द्वारा जारी CEIR (Crime Equipment Identity Register) PORTAL पर गुम हुए मोबाईल आवेदन पत्रो पर सक्रियता दिखाते हुयें चेक करते नगर पालिका उपाध्यक्ष राजगढ़ श्री दीपक जैन का मोबाइल चालू होना पाया गया। जिस पर से थाना राजगढ़ टीम द्वारा उपरोक्त मोबाइल को बरामद कर फरियादी दीपक जैन को मोबाईल राजगढ़ थाने पर उपलब्ध कराया गया।

     ज्ञातव्य हो कि अप्रैल माह में फरियादी श्री दीपक जैन के मोबाइल के संबंध में स्वयं CEIR (Crime Equipment Identity Register) PORTAL पर रजिस्ट्रेशन दर्ज कर IMEI ब्लाक किया गया था, साथ ही मोबाईल गुमने संबंधी आवेदन पत्र थाना राजगढ़ में भी दिया गया था, जिस पर सायबर सेल धार द्वारा लगातार स्टेटस रिपोर्ट ली जा रही थी।

     पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने धार जिलें की सभी जनता से आग्रह किया है कि जिले में किसी भी व्यक्ति के मोबाईल गुम होने पर संबंधित थाना क्षेत्र में आवेदन के साथ-साथ CEIR (Crime Equipment Identity Register) PORTAL पर भी शिकायत दर्ज कराये। साथ ही किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाता व ओटीपी की जानकारी शेयर न करे एवं आनलाईन फ्राड की घटना घटित होने पर तुरंत “राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाईन नम्बर (NCRP) 1930” एवं धार जिले की सायबर हेल्पलाईन नम्बर

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!