नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन
लोकेशन-रायसेन
रायसेन।जिले में अभी तक कोरोना की जांच के बाद चार मरीज सामने आए हैं।डॉक्टरों की सलाह पर फिलहाल उएक मरीज को एम्स हॉस्पिटल भोपाल और बाकी 3 मरीजों को होम आइसोलेट पर रहकर इलाज कराने को कहा गया है।काेराेना के प्रदेश में बढ़ते मरीजाें काे देखते हुए अब रायसेन जिले में सतर्कता के साथ संदिग्ध मरीजाें पर नजर रखी जा रही है। इस कड़ी में जिला अस्पताल में राेज 25 सैंपल लेकर उनकी जांच की जा रही है। शुक्रवार को भी करीब 25 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई ।लेकिन शुक्र है कि सभी रिपोर्ट निगेटिव रही। जिला अस्पताल में ही रैपिड टेस्ट किए जा रहे हैं।
हालांकि अभी आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल जिला अस्पताल नहीं भेजे जा रहे हैं। पहले के समय भी आरटीपीसीआर की जांच के लिए सैंपल बाहर भेजे जाते थे। इन दिनों आरटीपीसीआर जांच नहीं कराई जा रही है। वहीं दूसरी और लोग कोविड की गाइडलाइन को लेकर जिला अस्पताल में भी लापरवाही बरतते देखे जा रहे हैं।
एक मरीज का एम्स में और तीन का घर पर ही चल रहा है इलाज…..
हालांकि जिले में अभी कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। एक्टिव मरीजों की संख्या 4 है। इनमें से एक मरीज का एम्स भोपाल में और तीन मरीजों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है । उनकी स्थिति ठीक है। वहीं दूसरी ओर नवनियुक्त शिक्षकोें की बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में कोविड की जांच कराई गई है । हालांकि सभी शिक्षकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अस्पताल में एनाउंसमेंट के बाद भी नहीं लगा रहे मास्क….
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग फिर भी लापरवाह बने हुए हैं। इसके चलते संक्रमण बढ़ने की आशंका बनी हुई है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 500से लेकर 700 तक ओपीडी चल रही है। इनमें से अधिकतर लोग बिना मास्क के ही जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं । ये मरीज ओपीडी से पर्चा बनवाने से लेकर, डॉक्टर कक्ष और दवा काउंटर पर एक-दूसरे से सटकर खड़े रहते हैं। इससे संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।जबकि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड माइक से दिन भर एनाउंसमेंट करते हुए लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि सभी लोग मास्क लगाकर ही अस्पताल में प्रवेश करें, लेकिन यह बात कोई मानने को ही तैयार नहीं है।
Leave a Reply