सिवनी कलेक्टर ने WhatsApp Group पर चुनावी प्रचार संबंधी पोस्ट करने वाले BRCC सहित पांच कर्मचारियों को हटाया

ब्यूरो Sj news mp

सिवनी कलेक्टर ने WhatsApp Group पर चुनावी प्रचार संबंधी पोस्ट करने वाले BRCC सहित पांच कर्मचारियों को हटाया

 

सिवनी: जनपद शिक्षा केंद्र से बीआरसीसी प्रायवेट सिवनी नाम से बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप में चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी पोस्ट डालने और पार्टी विशेष को वोट देने के आरोपों की शिकायत पर कमेटी द्वारा सी-विजिल एप सहित निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों से की गई थी। बीआरसीसी अरूण राय सहित ग्रुप में शामिल कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच कराने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने बीआरसीसी सहित पांच कर्मचारियाें पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल जनपद शिक्षा केंद्र से हटा दिया है।

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जनपद शिक्षा केंद्र के प्राइवेट स्कूल के लिए बनाए गए बीआरसीसी प्रायवेट सिवनी व्हाट्सएप ग्रुप में चुनाव प्रचार-प्रसार होने तथा राजनेता के नाम उल्लेख होने की शिकायत मिलने पर इसकी जांच सहायक रिटर्निंग अधिकारी, लोकसभा क्षेत्र क्र. 15-बालाघाट (विस क्षेत्र क्र.115-सिवनी) से कराई गई।सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने कलेक्टर को प्रस्तुत प्रतिवेदन में कहा गया कि व्हाट्सएप ग्रुप में 11 अप्रैल को दोपहर 2.33 बजे राजनैतिक पोस्ट की गई। ग्रुप की डीपी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा के एक कोने में राजनेता का नाम अंकित होने की शिकायत मिलने के बाद ग्रुप का डीपी को बदलना पाया गया।

इस पर कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने ग्रुप एडमिन दोषी अधिकारी-कर्मचारी बीआरसीसी अरूण राय, एमआईएस श्रवण साहू व डीए आपरेटर उपमा बर्वे को जनपद शिक्षा केंद्र से हटाकर जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय में में संलग्न कर दिया है। बीएसी मनोज नाग व बीएसी गजेन्द्र बघेल की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापना संस्था तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है।

गौरतलब है कि अशासकीय शिक्षकों को शासकीय संदेश देने बीआरसीसी द्वारा बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप में आदर्श आचार संहिता के दौरान अशासकीय शिक्षकों पर दबाव बनाकर एक पार्टी को वोट देने प्रचार-प्रसार वाली पोस्ट डालने का आरोप एक राजनीतिक पार्टी ने लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई थी। इस मामले में दोषी कर्मचारियाें पर बुधवार को हुई कार्रवाई को कांग्रेस ने निष्पक्ष चुनाव के लिए अच्छा संकेत बताया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!