थाना माचलपुर के ग्राम धनोदा में घटित वीभत्स हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। पारिवारिक रंजिश एवं बदले की भावना ने बनाया हत्यारा।थाना माचलपुर पुलिस टीम की तत्पर कार्यवाही एवं तकनीकी टीम के सहयोग से आरोपी आये गिरफ्त में।कब्जे से एक पिस्टल सहित मोटर सायकिल, घटना में प्रयुक्त आलाजरर किये जप्त।

Sj न्यूज एमपी

             विदित हो की थाना माचलपुर क्षेत्र में दिनांक 05/04/2023 को ग्राम धानोदा में एक वीभत्स हत्या कांड की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। 
          वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में व एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माचलपुर उनि. जितेंद्र अजनारे एवं उनकी टीम ने हत्या करने वाले आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । 
          दिनांक 05.04.2023 को प्राप्त हत्या की सूचना पर तत्काल रवाना होकर घटना स्थल  ग्राम धानोदा पहूंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया और मौके की कार्यवाही की, वहीं थाना माचलपुर में फरियादिया सपना पिता बहादुर सिंह सोनगरा जाति राजपूत की रिपोर्ट पर आरोपी 1. लोकेश उर्फ सुरेन्द्र राजपुत 2. प्रेमसिह राजपुत 3. बाल अपचारी सर्व निवासी ग्राम धानोदा थाना के विरूद्ध अपराध क्रमांक 103/2023 धारा 302, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
           दिनांक 06.04.2023 को मृतक लखन पिता बहादुर सिंह सोनगरा जाति राजपूत के शव का एक्सरे कराया गया जिसमें मृतक के शरीर में दो गोलियां लगी होना पाया गया जिसकी पुष्टि डाक्टर साहब द्वारा पीएम उपरांत की गई आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू मुखबिर तंत्र मजबूत कर दिनांक 07.04.2023 को आरोपीगण 1. लोकेश उर्फ सुरेन्द्र राजपुत 2. प्रेमसिह  राजपुत सर्व निवासी ग्राम धानोदा थाना माचलपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से खून लगे कपड़े, डंडा व मोटरसाइकिल जप्त की गई, विवेचना में अग्रिम कार्यवाही करते हुए, दिनांक 08/04/23 को एक बाल अपचारी को भी दस्तयाब किया गया एवं खुन लगे कपड़े और घटना में प्रयुक्त पिस्टल कब्जा पुलिस ली गई। 
             प्रकरण के आरोपीगण एवं दस्तयाबशुदा बाल अपचारी ने पुछताछ पर बताया कि बाल अपचारी की बडी बहन नीतू कुंवर की 7-8 साल पहलें ग्राम रावतपुरा थाना राजगढ में राजेन्द्र सिंह के साथ शादी हुई थी नीतू कुंवर के दो बच्चे है  नीतू कुंवर ओर जीजा राजेन्द्र सिह में आपसी मन मुटाव हो जाने के कारण नीतू कुंवर हमारें साथ घर पर ही रह रही थी। आज से करीबन 7-8 माह पूर्व मेरे गांव का लखन पिता बहादुर सिंह सोनगरा जाति राजपूत मेरी बहन नीतू कुंवर को भगाकर ले गया था और कुछ दिन बाद ही हमारे ही गांव में मेरी बहन नीतू कुंवर को साथ लेकर रहने लगा था जिस पर से समाज में हमारी बदनामी हो रही थी बदनामी की रंजिश को लेकर बाल अपचारी,  प्रेमसिंह राजपूत, लोकेश उर्फ सुरेन्द्र राजपुत ने दिनांक 05.04.2023 को मौका पाकर शामं करीबन 07:30 बजे घटना को अंजाम दिया। जब लखन पिता बहादुर सिंह राजपूत गांव के राधेश्याम राठौर के घर के सामने ट्रेक्टर ट्राली से गेहॅूं खाली कर रहा था तो उसी समय हमें मौका मिला कि लखन अकेला है वहीं हमने पिस्टल से फायर कर, सब्बल गले में घुसा कर, डंडा व पत्थर से लखन पर हमला कर लखन की हत्या कर दी जिससे लखन वहीं मौके पर ही मर गया। चिल्ला चोट की आवाज हुई तो सब्बल को लखन की गर्दन में फंसा हुआ छोडकर हम तीनों वहां से भाग गये थे। 
           उक्त फरार आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने बहुत ही सूझ-बूझ एवं तत्परता से कार्य किया।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!