तेंदूखेड़ा नगर में सिविल अस्पताल कृषि महाविद्यालय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज शासकीय कॉलेज स्कूलों में स्वरोजगारमुखी पाठ्यक्रम बड़ा जलाशय भोरपानी परियोजना खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी कार्यालय करने मांग

विपिन पटेल नरसिंहपुर

तेंदूखेड़ा नगर में सिविल अस्पताल कृषि महाविद्यालय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज शासकीय कॉलेज स्कूलों में स्वरोजगारमुखी पाठ्यक्रम बड़ा जलाशय भोरपानी परियोजना खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी कार्यालय करने मांग

*उपमुख्यमंत्री को सोपा 24 62 वा पत्र*

*मां नर्मदा अंचल की तीन दर्जन मांग शामिल*

*प्रतिदिन चल रहा समाजसेवी जीवेश चौरसिया द्वारा पत्राचार का मामला*

तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर

विगत दिवस मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय राजेंद्र शुक्ला जी से मां नर्मदा आंचल क्षेत्र के समाज सेवी अधिमान पत्रकार चौरसिया समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य जीवेश चौरसिया ने सौजन्य चर्चा करते हुए अपनी नियमित माननीय मुख्यमंत्री के नाम 2462 में पत्र सोफा याद रहे 1 नवंबर 2015 से प्रतिदिन माननीय मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री महोदय जी को किसी ने किसी माध्यम से प्रतिदिन मां नर्मदा अंचल क्षेत्र की की लगभग तीन दर्जन मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा जा रहा है जिसमें कई बार सरपंच से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक एवं पंचायत सचिव से लेकर माननीय मुख्य सचिव तक रूबरू हो चुके हैं और कई समस्याओं का निराकरण हुआ है और हो रहा है इन तीन दर्जन मांगों में मुख्य रूप से ब्रह्मांड घाट मेला तेंदूखेड़ा नगर ब्रह्मांड घाट कस्बा तेंदूखेड़ा विधानसभा चौरसिया समाज पत्रकारों की समस्या अतिथि शिक्षक की मांगे और अन्य क्षेत्रीय मांगों को लेकर इस ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है. इसमें मां नर्मदा अंचल क्षेत्र के तेंदूखेड़ा नगर की जो प्रमुख मांगे शामिल है इस प्रकार है तेंदूखेड़ा तीन जिलों की सीमाओं के किनारे बसा होने के कारण अति महत्वपूर्ण जागरूक कस्बा है समीप 6 एवं 7 किलोमीटर दूर से रायसेन एवं सागर जिले की सीमा लगती है उनकी सीमा के किनारे एम तेंदूखेड़ा तहसील के ग्रामों का केंद्र नगर तेंदूखेड़ा है जिसमें बढ़ती आबादी और वर्तमान स्थिति को देखते हुए यहां पर निम्न सुविधा बहुत जरूरी नहीं आवश्यक हो गए हैं यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल में परिवर्तित किया जाए यहां संचालित शासकीय कॉलेज एवं कन्या तथा बालक हांयार सेकेंडरी स्कूलों में में कॉमर्स साइंस कृषि एवं रोजगारमुखी पाठ्यक्रम इसी शिक्षा सत्र से प्रारंभ किए जाएं महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज कृषि महाविद्यालय को तत्काल खोला जाए श्रम पी एच इ आर ए एस बी एंड आर उद्यानकी खाद्य सुरक्षा नागरिक आपूर्ति खाद्य विभाग आदि सभी विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों का सप्ताह में निर्धारित दिन समय निर्धारित किया जाए प्रतीक्षारत भोरपानी जलाशय की स्वीकृति शीघ्र मिले तेंदूखेड़ा नगर में विशाल स्तर पर जलाशय शीघ्र शासन से स्वीकृत हो मुक्तिधाम का बेहतर नया स्वरूप के लिए विशेष पैकेज मिले पूरे तेंदूखेड़ा नगरी निकाय का सौंदर्यकरण के लिए स्पेशल पैकेज का प्रावधान दिया जाए घोघरा नाला को कवर्ड कर इसके दोनों तरफ प्राकृतिक सौंदर्यता की हरियाली चादर बिछाई जाए जलाउ लकड़ी का डिपो प्रारंभ किया जाए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई अनुभवी महिला चिकित्सक कि शीघ्र नियुक्ति एक्स-रे मशीन उपलब्ध होने के कारण हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञों की नियुक्ति तत्काल की जाए यहां पर आईसीयू बन गया है किंतु उसमें विशेषज्ञ एवं तकनीकी नियुक्ति नहीं है इसको पूरा किया जाए सोनोग्राफी पर्याप्त कार्यालय एवं पैरामेडिकल स्टाफ कार्यालय की नियुक्ति मरीज के लिए विश्रामअतिरिक्त. कमरों का निर्माण बाउंड्री वाल विकास पूर्ण विकास नगर के सभी वार्ड में आंगनवाड़ी 6 महीने पहले उद्घाटन के बावजूद भी अभी तक आईटीआई का नया भवन प्रारंभ नहीं हुआ इसको शीघ्र प्रारंभ किया जाए तेंदूखेड़ा अनुविभागी क्षेत्र की आवासीय कॉलोनीयों की जांच होना चाहिए ताकि लापरवाही पर रोक लग सके कई महत्वपूर्ण विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य के नाम पर बंदर बांट खोलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है कागज के रिकॉर्ड आंकड़े ओके बनाए जा रहे हैं वास्तविकता में भारी गड़बड़ी है मूल्यांकन होकर अधिकतर स्थानों की राशि निकल गई किंतु जनता के लिए जो शासन का निर्धारण मापदंड था उसके अनुसार काम नहीं हुआ जगह-जगह गुणवत्ता की कमी चर्चा के दौरान सुनने मिली इसलिए सही तरीके से इनका उपयोग नहीं हो पा रहा ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में चाहे वह ग्राम पंचायत या वाटर सेट द्वारा कार्य किए हो इन सब की ईमानदारी निष्पक्षिता से जांच होना चाहिए ताकि शासन की राशि का जनता के लिए सही उपयोग हो सके उसकी तत्काल जांच हो वास्तविकता सभी के सामने आना चाहिए कृषि उपज मंडी जो कभी कभी विरोध के बाद कुछ समय के लिए प्रारंभ होती है और अधिकतर व्यापार बाहर से सेटिंग तालमेल द्वारा चलता है इस लापरवाही पर शक्ति से अंकुश लगाया जाए क्योंकि इससे तेंदूखेड़ा का सभी प्रकार का बाजार बुरी तरह प्रभावित होता है और बाजार का अस्तित्व मैं पढ़ने लगा है इसलिए केवल और केवल कृषि मंडी से ही अनाज की आवक जावक होना चाहिए आदि महत्वपूर्ण मां नर्मदा अंचल तेंदूखेड़ा नगर की मांग इस ज्ञापन में उल्लेखित की गई है

*नोट माननीय उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी से चर्चा करते हुए अधिमान पत्रकार जीवेश चौरसिया फोटो*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!