विपिन पटेल नरसिंहपुर

’प्रधानमंत्री सड़कों के लिए विधायक ने लिखा पत्र’

तेंदूखेड़ा- विगत दिवस क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में सड़कों को प्रधानमंत्री सड़कों से जोड़कर मुख्य सड़क मार्गों से जोड़ने हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री, म.प्र. शासन प्रहलाद सिंह पटेल को विधानसभा क्षेत्र 120 के अन्तर्गत आने वाले ग्रामो की सड़को को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत स्वीकृत कर सड़क निर्माण कराने के लिए मांग पत्र सौंपा है जिसमें ग्राम नयागांव से सडूमर होते हुये नर्मदातट कोठिया घाट तक लगभग दूरी 10 किमी , ग्राम सुपारी (देगुवा) से सडूमर, गुनवे, भैसा होते हुये गाडरवारा तेंदूखेड़ा रोड़ तक लगभग दूरी 10 किमी, ग्राम हथनापुर से हिरदेपुर तक लगभग दूरी 2 किमी ग्राम खेरी से बरोदिया पिपरिया लगभग दूरी 2 किमी,ग्राम इमलिया बधोरा से पिपरिया बरोदिया लगभग दूरी 2 किमी ग्राम टिकटोली से इमलिया कल्याणपुर लगभग दूरी 3 किमी ग्राम सलैया करहैया से सडूमर होते हुये लिलवानी लगभग दूरी 10 किमी ग्राम रायपुर चांदनखेड़ा शक्कर नदी के पुल से नरसरा तक लगभग दूरी एक किमी ग्राम नरसरा से टेकापार लगभग दूरी 25 किमी ग्राम रमखिरिया से झामर से मडेसुर लगभग दूरी 6 किमी ग्राम मड़ेसुर से लिंगा तक लगभग दूरी 3 किमी तक की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करवाकर ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की मांग की है।

फोटो क्रं 01

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!