रोटरी नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 110 रोगियों का हुआ परीक्षण,51 मरीजों मरीजों का होगा मोतियाबिंद आपरेशन

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना

गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में स्व.श्री रामशरण निगम जी पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि रोटरी क्लव द्वारा माह के प्रथम रविवार को गायत्री मंदिर के पास रोटरी भवन गुना में सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत अप्रैल माह के शिविर में रविवार को डॉक्टर अलंकार शाहू द्वारा 110 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें से 51 मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबंद ऑपरेशन के लिए सद्गुरु सेवा सकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया।

जहां उनका नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जायेगा। तत्पचात मरीजों को अगले दिवस उनको अपने-अपने घर पहुंचाया जाएगा। इससे पूर्व शिविर का विधिवत शुभारंभ स्व. रामशरण निगम के पुत्र वीरेंद्र कुमार निगम की उपस्थिति में रोटरी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रघुवंशी, ओम प्रकाश अग्रवाल, सतेंद्र सक्सेना, मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, शंभूनाथ तिवारी, मनोज बिंदल द्वारा रोटरी के जनक पाल पी हेरिस एवं रनछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का आरंभ किया गया।

मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की रोटरी भवन पहुंचे नेत्र शिवर में मरीजों को निशुल्क दवाईयां व चश्मा वितरण के साथ-साथ उनके रुकने एवं भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क की गई। इस मौके पर रोटरी सदस्यों सहित सदगुरु नेत्र चिकत्सालय के विवेक शुक्ला, प्रद्दुम शर्मा, कमलेश शर्मा, नीतेश सेन का शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!