*80 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी करणी सेना, मालवा सहित अन्य जिलों में भी उतारेगी उम्मीदवार*
रतलाम। प्रदेश की राजधानी में 8 जनवरी को करणी सेना परिवार के महा आंदोलन की 18 सूत्रीय मांगे नहीं माने जाने पर करणी सेना परिवार 80 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है। संगठन के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन की राजनीति से सत्ता परिवर्तन की लड़ाई लड़ने की घोषणा की है ।
जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि जो पार्टी अपनी घोषणा पत्र में हमारी 18 सूत्री मांगों को शामिल करेगी उसे समर्थन देकर हम चुनाव लड़ेंगे । करणी सेना परिवार मालवा के रतलाम,मंदसौर, नीमच ,उज्जैन,धार जिलों सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी 80 उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी कर चुकी है।
रतलाम के जावरा में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि भोपाल जंबूरी मैदान में 8 जनवरी के महा आंदोलन के दौरान भाजपा सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया ने लिखित पत्र देकर हमारी 18 सूत्रीय मांगे मानी थी लेकिन हमारे साथ भाजपा सरकार ने वादाखिलाफी की है। इसके बाद अब सर्व समाज से जुड़ी इन 18 सूत्रीय मांगो को पूरा करवाने के लिए करणी सेना परिवार 80 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार चयन कर चुकी है।
इसके साथ ही जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि हम किसी के पास पार्टी टिकट मांगने नहीं गए हैं। भाजपा के पास अब भी हमारी 18 सूत्रीय मांगों को लागू करने का समय है। वही, काँग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के नेतृत्व द्वारा भी करणी सेना परिवार से संपर्क किया गया है। इस पर हमारा सभी पार्टियों के लिए यही कहना है कि जो पार्टी 18 सूत्रीय मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी हम उनके साथ चुनाव लड़ेंगे और समर्थन देंगे।
Leave a Reply