गोद लिया बालक आज भी पशु चराकर कर रहा पढ़ाई और गुजारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लिया था गोद रायसेन
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन जिले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस बालक को सार्वजनिक रूप से गोद लेकर उसकी पढ़ाई, लिखाई और पालन पोषण की जिम्मेदारी ली थी वही भांजे को सात साल पूरे हुए प्रदेश सरकार से कोई सहायता नहीं मिली और वह अब भी पशुओं को चराकर अपना लालन-पालन और पढ़ाई कर रहा है। बालक के माता पिता बाल्यकाल में ही स्वर्गवास हो गया था। मुख्यमंत्री मामा शिवराजसिंह का भांजा आज भी दर दर की ठोकर खाने मजबूर है।
VO – 15 जून 2016 को सिलवानी नगर में प्रदेश स्तरीय “स्कूल चले हम अभियान” के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सम्मिलित होकर शासकीय कन्या उ. मा. वि. में वे एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पहुँच कर बच्चों को प्रेरणादायी कहानिया सुनाई तथा अपने लक्ष्य पर एकाग्र होकर ध्यान केन्द्रित करने की बात कही थी। उन्होंने बच्चों से खूब मेहनत करने और आगे बढ़ने की बात कही थी। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कौरव और पाण्डवों के गुरू द्रोणाचार्य द्वारा लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने की कहानी सुनाई गई। कहानी सुनाने के बाद उन्होंने इस कहानी का सारांश बताते हुए बच्चों से पूरी लगन से पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने की बात कही थी।
छात्र सुमित ठाकुर, दादा के साथ
Leave a Reply