जिले में आयोजित हुआ 63वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोलंकी ने दी शुभकामनाएं

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

जिले में आयोजित हुआ 63वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोलंकी ने दी शुभकामनाएं

    खरगोन 06 दिसम्बर 2025। जिले में 63वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह का संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में होमगार्ड लाइन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्लाटून कमांडर होमगार्ड खरगोन श्री शिवप्रसाद उईके द्वारा की गई।

      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सोलंकी ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा महानिर्देशक आपदा प्रबंधन भोपाल के संदेशों का वाचन किया। उन्होंने होमगार्ड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवियों को 63वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होमगार्ड आपदा, आंतरिक सुरक्षा एवं अन्य कठिन परिस्थितियों में कर्तव्यनिष्ठता से पुलिस बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने का महत्वपूर्ण कार्य करता है। इससे पूर्व प्लाटून कमांडर श्री उईके के नेतृत्व में मुख्य अतिथि श्रीमती सोलंकी को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। एएसआई(एम) श्री प्रवीण डावर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, नागरिकों एवं जवानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!