सेहत की पाठशाला में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 25 महिलाओं की गई जांच
खंडवा। न्यूट्रीशन क्लब खंडवा की ओर से समीप ग्राम सिहाडा में सेहत की पाठशाला के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 25 महिलाओं की नि:शुल्क जांच बीएमआई मशीन पर फुल बॉडी चेकअप कर सेहत के टिप्स दिए गए। यह जानकारी देते हुए क्लब के निर्मल मंगवानी ने बताया कि आज अनेक व्यक्तियों में मोटापे के कारण तरह तरह की बीमारियां जैसे घुटनों का दर्द, गैस एसिडिटी, स्किन, बीपी, शुगर, सायटिका, शारीरिक कमजोरी आदि की समस्या बहुतायत में देखी जा रही है। आने वाले दिनों में इन्ही समस्याओं को लेकर शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर क्लब कोच मीनाक्षी मीणा द्वारा उपस्थित सभी माता बहनों की बीएमआई मशीन पर जांच कर सेहत की जानकारी दी गई। उन्हें प्रतिदिन नियमित योग करने, अपने रहन-सहन एवं खानपान में बदलाव कर हरी सब्जियों, फलों का जूस एवं फ्रूट न्यूट्रीशन लेने की सलाह दी गई। इस अवसर पर अनेक महिलाओं ने अपना फुल बॉडी चेकअप करवा कर लाभ लिया।
Leave a Reply