.अवैध गौवंश तस्करो के विरुद्ध थाना कोतवाली की प्रभावी कार्यवाही।गौवंश को क्रूरतापूर्वक हाँकते हुए वध हेतू ले जा रहे आरोपी को पुलिस टीम में घेराबंदी कर पकड़ा

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

 .अवैध गौवंश तस्करो के विरुद्ध थाना कोतवाली की प्रभावी कार्यवाही।गौवंश को क्रूरतापूर्वक हाँकते हुए वध हेतू ले जा रहे आरोपी को पुलिस टीम में घेराबंदी कर पकड़ा।

◆ *.एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 20 गौवंश कीमती करीब 110000/- रूपये का मशरूका जप्त।*

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध गोवंश तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस को 20 गोवंश को जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 08/11/25 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की नदी की ओर से खाटू घाट पर कुछ लोग अवैध गौवंश को क्रूरतापूर्वक हाँकते हुए वध हेतू लाने वाले हैं। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी श्री सीताराम सोलंकी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया बाद टीम गठित कर मुखबिर की सूचना बताएं स्थान खातू घाट पहुचे झाडियो की आड मे इंतजार किया थोडी देर बाद नदी तरफ से 4 से 5 व्यक्ति पैदल पैदल गोंवश बैल व बछडे को हाथ मे रस्सी पकडे हुये क्रुरता पूर्वक खींचते व रस्सी व लकड़ी की आर से मारते हुये आते दिखाई दिये।

जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडने के लिये दौडे तो वहा पर एक व्यक्ति पकडा गया बाकी सब अधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम फिरोज तडवी पिता छब्बू तडवी उम्र 40 साल निवासी सारोला जिला बुरहानपुर का रहना बताया आरोपी के कब्जे से 20 नग गोवंश पकडे गये गोंवश वध हेतू कसाईयों के यहा बेरी मैदान ले जाना बताया, मौके से भागे हुए आप आरोपियों के नाम अशरफ पिता सुपडू तडवी व लाडला तडवी पठान व गोलू पिता रसीद तडवी, शेख जाकिर कसाई बेरी मैदान के होना बताया बाकी के गोंवश बैल व बछडे के बारे में पूछताछ की जा रही है आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 217/2025 धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वंध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं 11 (घ) पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम का कायम किया गया आरोपियों से गोवंश के संबंध में पूछताछ की जा रही है अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

*प्रकरण में आरोपी*

(1).फिरोज तडवी पिता छब्बू तडवी उम 40 साल निवासी सरोला थाना शिकारपुरा
(2).अशरफ पिता सुपडू तडवी निवासी सरोला
(3).लाडला उर्फ असगर पिता प्यारे साहब तडवी पठान निवासी बाडा जैनाबाद
(4).गोलू पिता रसीद तडवी निवासी सरोला
(5).शेख जाकिर पिता शेख रसीद उम 32 साल निवासी बैरी मैदान बुरहानपुर

*सराहनीय भूमिका*

निरी सीताराम सोलंकी, उप निरी.विनोद कुमार गौड, प्र आर राजकुमार पटेल, दारासिंह, ज्ञानेश्वर चौधरी, राकेश शर्मा, दुष्यंत सोलंकी, आर मुकेश प्रजापति, सचिन ठाकुर, करण डोडियार सराहनी भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!