अपनी प्रखर वाणी से फिर सुर्खियों में आए बोरसल के शुभम कोकाटे

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

अपनी प्रखर वाणी से फिर सुर्खियों में आए बोरसल के शुभम कोकाटे

बुरहानपुर, 5 नवम्बर 2025।

हमेशा अपनी प्रभावशाली और ऊर्जावान वाणी से सुर्खियों में रहने वाले बोरसल के शुभम ज्ञानेश्वर कोकाटे ने एक बार फिर समाज को जागरूकता और जोश से भरने का कार्य किया।

परमानंद जी ऑडिटोरियम, बुरहानपुर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने विषय “लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षण” पर अपना ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, सीएसपी, अपर कलेक्टर, आबकारी अधिकारी, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

इस आयोजन में भाषण, लोकनृत्य, लोकगीत, पेंटिंग, विज्ञान मेला, कविता लेखन और कहानी लेखन सहित सात विधाओं की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

अपने भाषण के दौरान शुभम ने कहा —

लोकतंत्र कोई शब्द नहीं, एक चिंगारी है जो तब भड़क उठती है जब अन्याय बढ़ता है।

इसकी रक्षा तलवार से नहीं, विचारों की धार से होती है।

और जो नागरिक अपने कर्तव्यों को भूल जाए,

उसे कोई संविधान नहीं बचा सकता।

उनकी आवाज़ में वह उर्जा थी जिसने श्रोताओं के मन में जोश, चेतना और जिम्मेदारी का भाव जगा दिया।

शुभम के वक्तव्य को सुनकर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

अब बोरसल के शुभम कोकाटे प्रदेश स्तर पर बुरहानपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे,

और युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं —

जो ये संदेश देते हैं कि “जब युवा बोलेगा, तभी लोकतंत्र बोलेगा

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!