श्रीनगर । माँ नर्मदा डिग्री कॉलेज धामनोद की बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र,छात्राओ की एक दिवसीय एजुकेशनल टूर मंडलेश्वर स्थित माँ अम्बिका नर्सरी में आयोजित किया गया, नर्सरी संचालक एवं पर्यावरणविद प्रो.राघव उपाध्याय द्वारा समस्त विद्यार्थियों को हैंड्स ऑन बोनसाई ट्री पर व्याख्यान और प्रैक्टिकल कार्यक्रम आयोजित किया गया,प्रोफेसर राघव उपाध्याय द्वारा बताया गया की बोनसाई बागवानी जापान देश द्वारा विकसित प्राचीन कला है जो प्रकृति के सरंक्षण में पारंपरिक रूप से इस्तेमाल होने वाले पेड़ों की कई प्रजातियाँ जिसमे मुख्यतः फाईकस,अरेलिया,एडिनियम,जेड,बोगनवेलिया,पीपल,जो इसे प्राकृतिक रूप से उपयुक्त बनाती हैं जिसमे कला और प्रकृति का अनूठा मिश्रण प्रदान कर पौधे को छोटे रूप देकर कई वर्षों तक सरंक्षित किया जाता है भारत में बोनसाई बागवानी एक बहुत बड़ा व्यवसाय बन कर उभर रहा है,विधार्थियो में आयुर्वेदिक प्लांट्स की जानकारी भी प्राप्त की।
Leave a Reply