दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में लापरवाही पर पाँच चिकित्सकों को मिला कारण बताओ सूचना पत्र किया जारी
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा जिले के दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड प्रदाय हेतु नगर निकाय स्तर पर परीक्षण शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश पूर्व में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय गुना को प्रदान किए गए थे।
उक्त निर्देशानुसार आज
11 जुलाई 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुसूदनगढ़ में प्रातः 10:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया था। किन्तु उक्त शिविर में नियुक्त 05 चिकित्सकों द्वारा निर्धारित समय से पूर्व शिविर समाप्त कर दिया गया, जिससे परीक्षण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों से आए दिव्यांगजनों को असुविधा एवं कठिनाई का सामना करना पड़ा।
उक्त स्थिति के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया तथा शिविर आयोजन हेतु गठित चिकित्सा दल के 05 सदस्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।
साथ ही, सिविल सर्जन, जिला गुना को निर्देशित किया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मधुसूदनगढ़ में पुनः दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन सुनिश्चित करते हुए इस संबंध में पालन प्रतिवेदन यथाशीघ्र प्रस्तुत किया जाए।
कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा यह स्पष्ट किया गया है दिव्यांगजनों के हितों से संबंधित योजनाओं एवं गतिविधियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है, एवं ऐसी स्थितियों में संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply