गुना में टेबल टेनिस के शौकीनों के लिए खुशखबरी! 18 से 20 जुलाई 2025 तक होगी खुली स्पर्धा

गुना में टेबल टेनिस के शौकीनों के लिए खुशखबरी! 18 से 20 जुलाई 2025 तक होगी खुली स्पर्धा

गुना। गुना टेबल टेनिस संघ के सचिव राजेंद्र एवट ने घोषणा की है कि न्यूटेकरी रोड, सोनी कॉलोनी, गुना स्थित क्लब में 18, 19 और 20 जुलाई 2025 को एक खुली टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य टेबल टेनिस खेल को पुनर्जीवित करना, छात्रों में इस खेल के प्रति रुचि जगाना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

स्पर्धा में विभिन्न वर्गों, जिनमें वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक), महिला, जूनियर बॉयज़ (17 वर्ष तक) और मेन्स (पुरुष वर्ग) शामिल हैं, के लिए व्यक्तिगत स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रत्येक वर्ग के लिए प्रतियोगिता शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, एक टीम स्पर्धा भी होगी, जिसके लिए शुल्क 300 रखा गया है। टीम स्पर्धा में क्लब, खेल संगठन और शैक्षणिक संस्थानों की टीमें भाग ले सकेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम में न्यूनतम 2 खिलाड़ी होंगे। इस स्पर्धा में 2 एकल युगल और 2 एकल (रिवर्स सिंगल्स) मैच खेले जाएंगे। शेष सभी वर्गों में मैच ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ (तीन में से सर्वश्रेष्ठ) प्रारूप में खेले जाएंगे और फाइनल ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ (पांच में से सर्वश्रेष्ठ) होगा।

सचिव राजेंद्र एवट ने सभी खेल प्रेमियों और नागरिकों से इस स्पर्धा में भाग लेने और खिलाड़ियों व आयोजकों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहने की अपील की है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ए. के. सूद (मोबाइल नंबर: 993262801) या गोपाल भार्गव (मोबाइल नंबर: 9425761400) से संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नितिन एवट (826620507) और क्षितिज लुंबा (971301377) से भी संपर्क किया जा सकता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!