गुना पुलिस की तत्परता से धरनावदा थाना क्षेत्र से चोरी गया ट्रेक्टर मात्र 6 घंटे में बरामद, पुलिस की सघन सर्चिंग एवं दविश कार्यवाही को देख आरोपी ने ट्रेक्टर को जंगल में छोड़ा
गुना पुलिस की तत्परता से धरनावदा थाना क्षेत्र से चोरी गया ट्रेक्टर मात्र 6 घंटे में बरामद, पुलिस की सघन सर्चिंग एवं दविश कार्यवाही को देख आरोपी ने ट्रेक्टर को जंगल में छोड़ा
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी के प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही कर महज 6 घंटे में ही चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है ।
दिनांक 06 जुलाई 2025 की शाम फरियादी पवन राय निवासी रुठियाई थाना धरनावदा के द्वारा रूठियाई चौकी पर पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 05-06 जुलाई की दरम्यानी रात किसी अज्ञात के द्वारा द्वारा उसके घर से न्यू हॉलेण्ड ट्रैक्टर क्रमांक MP 08 AD 0491 चोरी कर लिया है । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धरनावदा थाने में अपराध क्रमांक 157/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए धरनावदा थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी संभावित स्थानों पर ट्रेक्टर की खोजबीन प्रारंभ की गई । इस हेतु पुलिस की लगातार तलाशी एवं क्षेत्रीय सुरागों के आधार पर पुलिस ने ग्राम बोरखेड़ा एवं बमोरी बुजुर्ग के जंगल क्षेत्र में सघन सर्चिंग की गई, परिणाम स्वरूप कल रात्रि में ही सर्चिंग के दौरान पुलिस को चोरी हुआ ट्रेक्टर जंगल में लाबारिस स्थिति में खड़ा हुआ मिल गया, जिसे पुलिस की लगातार सर्चिंग एवं दविश कार्यवाही को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति जंगल में छोड़ गया । इस प्रकार ट्रेक्टर चोरी के प्रकरण में पुलिस की तत्पर कार्यवाही से महज 6 घंटे के भीतर ही चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है । प्रकरण में पुलिस की विवेचना अभी जारी है ।
धरनावदा थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, सउनि सैय्यद साजिद हुसैन, प्रधान आरक्षक देवेन्द्रपाल सिंह सिकरवार, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक ऋषिकेश शर्मा, आरक्षक मोहर सिंह किरार, आरक्षक हरिओम शर्मा एवं आरक्षक सुंदर रमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Leave a Reply