साथी अभियान अंतर्गत आधार कार्ड बनाने समीक्षा बैठक सम्पन्न
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में जिला साथी इकाई समिति का गठन किया गया है। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य सड़कों पर या बाल देखभाल संस्थानों में रहने वाले उन बच्चों की पहचान की गई हैं, जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर की सचिव सुश्री प्रीति जैन की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई के समन्वय में साथी अभियान में सम्मिलित विभागों जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई के नोडल एसडीओपी खरगोन पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सदस्यगणों को साथी अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गये बच्चों के आधार कार्ड बनाये जाने के आवश्यक निर्देश दिए गए, जिससे उन बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा सके।
बैठक में श्री शैलेन्द्र कानूडे जिला शिक्षा अधिकारी खरगोन, डाॅ. चन्द्रजीत सावले जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री कैलाश सस्त्या तहसीलदार महेश्वर, श्री दिनेश सोनारलिया तहसीलदार खरगोन, श्री शिवराम कनासे तहसीलदार बड़वाह, श्री रविन्द्रसिंह चैहान तहसीलदार भीकनगांव, श्री मुकेश मचार तहसीलदार सनावद, श्री महेन्द्रसिंह दांगी तहसीलदार ग्रामीण खरगोन, श्री कैलाश डामर तहसीलदार कसरावद, श्री एसके शिंदे परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास महेश्वर, ज्योति खेड़े महिला एवं बाल विकास पैनल अधिवक्ता, प्रीति ठाकुर पैरालीगल वालेन्टियर, दीपमाला शर्मा एवं रानी मालवीय उपस्थित रहे।
Leave a Reply