मैहर/जिला सिविल अस्पताल प्रभारी डाक्टर आर एन पाण्डेय ने बताया कि वर्षा ऋतु में मुख्य रूप से दूषित जल के उपयोग से होने वाली बिमारियों से बचने की सलाह दी
मैहर/जिला सिविल अस्पताल प्रभारी डाक्टर आर एन पाण्डेय ने बताया कि वर्षा ऋतु में मुख्य रूप से दूषित जल के उपयोग से होने वाली बिमारियों से बचने की सलाह दी
है उन्होंने कहा कि जिले में वर्षाकाल शुरू है वर्षाकाल में दूषित जल के सेवन से टाईफाइड, पीलिया, डायरिया, पेचिस, एवं हैजा जैसी बीमारिया फैलती है अतः भोजन बनाने एवं पेयजल के उपयोग में शुद्ध उबला हुआ जल का उपयोग करें कुछ भी खाने से पहले व शौच के पश्चात साबुन से अवश्य हाथ धोये पानी और स्वच्छता आदतों से फैलने वाली बीमारियों मोटे तौर पर दस्त संक्रमण त्वचा और आंखों के रोग मच्छरों एवं मक्खियों से फैलने वाले रोग सम्मिलित हैं बच्चों में दूषित पानी और खाघ पदार्थों के कारण उल्टी – दस्त का प्रकोप अधिक गंभीर रूप धारण कर सकता है सड़े-गले फल एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग न करे खुले में शौच न करें एवं शौचालय का उपयोग करें श्री पांडेय ने कहा कि परिवार के सभी सदस्य अलग अलग तौलिया एवं रुमाल का उपयोग करें स्वच्छ पानी का उपयोग करें बार बार आंख को हाथ न लगायें धूप के चश्मे का प्रयोग करें चिकित्सक को दिखाये बरसात में मलेरिय् और डेगू रोग भी फैलता है जिसमें मरीज़ को ठण्ड लगकर बुखार आता ह
Leave a Reply