जनहित के लिए जुझारू सेवक है मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी

दिनेश यादव मैहर

जनहित के लिए जुझारू सेवक है मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी

जनता के हितों की रक्षा कैसे की जाती है,जनता के कार्यों के लिए कैसे लड़ा जाता है, क्षेत्रीय कार्यों के लिए कैसे लड़ा जाता है अगर किसी राजनेता को वास्तव में सीखना हो तो श्रीकांत चतुर्वेदी से सीखे। क्षेत्र और जनता के विकास के लिए जो ललक जो प्रयास श्रीकांत चतुर्वेदी द्वारा किए जा रहे है अतुलनीय है। श्रीकांत न्यायप्रिय नेता है चापलूसी करना और कराना उनकी फितरत में नहीं। जो कार्य जनहित में होगा न्यायहित में होगा वही कार्य होंगे उनकी ईमानदारी और सच्चाई का इससे बड़ा प्रमाण कोई दूसरा नहीं हो सकता।

        अभी कुछ दिन पूर्व अचानक से डाक्टरों के स्थानांतरण की सूची जारी हुई थी मामला जैसे ही विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के संज्ञान में आया उन्होंने बिना देरी किए क्योंकि सूची में यहां से जाने वाले डाक्टरों का नाम तो था लेकिन आने वाले डाक्टरों का नाम नहीं था। चूंकि मामला आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा था जो इन डाक्टरों के जाने से क्षेत्र में बड़ी समस्या बनकर सामने आता उन्होंने बिना देरी किया विभाग के मंत्री सहित मंत्रालय में बैठे अधिकारियों से बातचीत कर अपना विरोध दर्ज कराया और विरोध ही दर्ज नहीं कराया बल्कि तत्काल प्रभाव से उन डाक्टरों का स्थानांतरण रद्द करा पांच अन्य डाक्टरों की जिले में पोस्टिंग कराने का कार्य किया ये है जनहित जनता जनार्दन के हितों की लड़ाई। निश्चित ही मैहर विधायक द्वारा किया गया यह कार्य ऐतिहासिक है जिसके लिए उन्हें बधाई दी जानी चाहिए।

         सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं की बात करे तो पूर्व विधायक के द्वारा सिविल अस्पताल में चार वेंटिलेटर की व्यवस्था की थी दस बेड का आईसीयू चालू करवाया था लेकिन कुछ दिन बाद वे वेंटिलेटर कबाड़ में चले गए थे व आईसीयू में ताला लटक गया था। लेकिन विधायक श्रीकांत की प्रतिबद्धता ने वेटिलेटरों को कबाड़ से निकाला और आईसीयू वार्ड को पुनः जीवंत कर आम जनता को सुविधा प्रदान की। अब अस्पताल की मौजूदा अव्यवस्था पर भी उनकी पैनी नजर है और ओ बिना किसी सोच विचार के उस अव्यवस्था को भी सुधारने में लगे है अब ये अलग बात है कि कुछ विभीषण अपने आकाओं के इशारे पर व्यवस्था बिगाड़ने का कार्य कर रहे है उन्हें भी विधायक ने चेता दिया है कि हम जनता के सेवक है आप भी जनता के सेवक हो जनता के लिए उनकी सुविधा अनुसार कार्य करना पड़ेगा नहीं तो बोरिया बिस्तर उठा लो। कोई भी भ्रष्ट्राचारी अव्यवस्था फैलाने वाला जनता के हितों को प्रभावित करने वाला बक्सा नहीं जायेगा। श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे जनता ने सेवा का मौका दिया अपना सेवक चुना है तो उनके लिए जीना उनके हकों की रक्षा करना उनके विकास की हर लड़ाई हर स्तर पर लड़ना मेरा दायित्व है यह काम मै करता रहूंगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!