नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट द्वारा शहीद शंकर पटेल शासकीय विद्यालय, अमदरा में डेस्कटॉप कंप्यूटर वितरित

*नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट द्वारा शहीद शंकर पटेल शासकीय विद्यालय, अमदरा में डेस्कटॉप कंप्यूटर वितरित*

नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट (National Highways Infra Trust) द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत “डेस्कटॉप कम्युनिटी एंगेजमेंट कार्यक्रम” का आयोजन शहीद शंकर पटेल शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय, अमदरा में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय को डेस्कटॉप कंप्यूटर प्रदान किए गए, जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के संसाधन विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोजेक्ट मैनेजर श्री क्रांति, विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन यादव, टी.आई. श्रीमती रेणु मिश्रा, टोल प्लाज़ा मैनेजर श्री मनजीत यादव एवं श्री अंकीत गुप्ता, एस.के.एम. मैनेजर श्रीमती शारदा पांडे, इंसीडेंट मैनेजर श्री कुंदन गौतम, श्री वीरेंद्र पटेल, श्री सुरेंद्र पटेल, श्री अरुण गौतम एवं श्री लालमणि विश्वकर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा टोल प्लाज़ा के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से अवगत कराना एवं डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है। ट्रस्ट का यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाएगा, बल्कि उन्हें तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रेरित करेगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!