जेईई मेन्स क्रैक राजवीर को मिला आईआईटी खडग़पुर

*ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट*

जेईई मेन्स क्रैक राजवीर को मिला आईआईटी खडग़पुर

सतना। अमरपाटन निवासी समाजसेवी रुप नारायण पटेल के पुत्र राजवीर पटेल को खडग़पुर आईआईटी में प्रवेश मिला है। राजवीर ने अपनी मेहनत और लगन से जेईई मेन्स क्वीलिफाइ कर यह मुकाम हासिल किया है। छात्र ने पहले जेईई एडवांस और फिर जेईई मेन्स में अच्छी रैंक प्राप्त कर देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में अपना स्थान बनाया है। उन्होंने आनलाइन तैयारी कर इस परीक्षा को क्रैक किया। राजवीर की माता राजेश्वरी पटेल और पिता दोनों सामाजिक, राजनौतिक रुप से सक्रिय रहकर जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। राजवीर की बहन आनर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से गत वर्ष कंपलीट करके यूपीएससी की तैयारी कर रहीं हैं। इनके दादाजी शुभकरण पटेल कोऑपरेटिव बैंक सतना के चेयरमैन सहित विधानसभा 1985 में कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं। राजवीर की इस उपलिब्ध पर समाज के लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!