जिले की शासकीय आईटीआई में प्रवेश प्रारंभ

मोहन शर्मा म्याना

जिले की शासकीय आईटीआई में प्रवेश प्रारंभ

गुना जिले की शासकीय आईटीआई गुना, राघोगढ़, चांचौड़ा, कुम्भराज एवं बमोरी में संचालित आईटीआई के एक और 2 वर्षीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। प्रवेश के इच्छुक कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी विभागीय ऑनलाइन पोर्टल https://dsd.mp.gov.in पर 01 मई से 16 जून 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं, साथ ही इस अवधि में अभ्यर्थी को पोर्टल पर प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग भी कराना आवश्यक है। अभ्यर्थी स्वयं या ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम सेवि भागीय ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं।

प्राचार्य शासकीय आईटीआई गुना ने बताया कि शासकीय आईटीआई गुना में एनसीव्‍हीटी से मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर व्यवसाय में 20-20 सीट्स, वेल्डर व्यवसाय में 40 सीट्स एवं कोपा व्यवसाय में 48 सीट्स एवं एससीव्‍हीटी से मान्यता प्राप्त स्टेनो हिन्दी व्यवसाय की 24 सीट्स प्रवेश हेतु उपलब्ध हैं। साथ ही जिला गुना में हुनर पहल के तहत कुल 224 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है। प्रवेश सम्बन्धी जानकारी के लिए कार्यालय समय में आईटीआई में निर्मित हेल्पडेस्कपर आकर एवं मोबाइल नंबर 7747059503, 8109576269, 8770658625 तथा 8516946035 पर संपर्क किया जा सकता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!