शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को नई पहल नई सोच ने भेंट की कुर्सी टेबल उज्जैन। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूई तहसील घटिया जिला उज्जैन को नई पहल नहीं सोच के संस्थापक शाहिद हाशमी ने कुर्सी टेबल डोनेट की
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को नई पहल नई सोच ने भेंट की कुर्सी टेबल उज्जैन। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूई तहसील घटिया जिला उज्जैन को नई पहल नहीं सोच के संस्थापक शाहिद हाशमी ने कुर्सी टेबल डोनेट की।
शाहिद हाशमी ने कहा कि नई पहल हर समय जरूरतमंदों के साथ खड़ी है, हमारी संस्था का उद्देश्य समाज सेवा है। आजम बेग, शकेब अख्तर कुरैशी ने बताया कि रूई के आचार्य कमल अली को कुर्सी टेबल सौंपी। इस अवसर पर जुल्फेंज अली जाफरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जल्दी ही आंखों की जांच और चश्मा वितरण कैंप लगाया जाएगा। इस अवसर पर एहताद अंसारी, अकील एलची, अब्दुल हकीम खान, परवेज नागोरी, मम्मू पटेल, सैयद शाहनवाज अली उपस्थित थे।
Leave a Reply