पुलिस की सतर्क कार्रवाई: हाईवे लूट की साजिश रच रहे छह बदमाश गिरफ्तार, हथियार और चोरी की बाइकें बरामद

पुलिस की सतर्क कार्रवाई: हाईवे लूट की साजिश रच रहे छह बदमाश गिरफ्तार, हथियार और चोरी की बाइकें बरामद

गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखे हुए है। इसी क्रम में धरनावदा थाना पुलिस ने बीती रात हाईवे पर लूट की योजना बना रहे छह बदमाशों को बोरखेड़ा के जंगल से गिरफ्तार कर उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार, धारदार हथियार और चोरी की दो मोटर साइकिलें भी बरामद की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जून की रात थाना धरनावदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गादेर के पास बोरखेड़ा के जंगल में 5-6 बदमाश हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल को तीन टीमों में बांटकर जंगल की घेराबंदी की गई और जैसे ही टीम बदमाशों के पास पहुंची, वहां भगदड़ मच गई। फिर भी पुलिस ने सभी छह बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोहिनूर (24), रामजाने (25), शिवम उर्फ दादी (24), राजेन्द्र (50), रामनिवास उर्फ काड़ा (25) एवं नीरज (22), सभी निवासी ग्राम कनेरा, थाना धरनावदा, जिला गुना के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने हाईवे पर लूट की योजना बनाना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा राउंड, एक तलवार, धारिया, कुल्हाड़ी, टॉर्च, रस्सी सहित दो चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। इन बाइक मालिकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धरनावदा थाने में अपराध क्रमांक 143/25 धारा 310(4), 310(5), 310(6) बीएनएस एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। साथ ही इनसे पूर्व की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी भी ली जा रही है। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रभात कटारे द्वारा किया गया। इस कार्रवाई में झागर चौकी प्रभारी सउनि राजीव गौड़, सउनि रामगोपाल सिंह तोमर, सउनि सैय्यद साजिद खान, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुशवाह, देवेन्द्रपाल सिंह सिकरवार, कमलेश सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भी सराहनीय भूमिका रही

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!