बीनागंज में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते तीन सटोरिये पकड़ाये, 3150 रूपये नगदी सहित दो मोबाईल जप्त, एसपी अंकित सोनी के निर्देशों पर जिले में जुआ, सट्टा के विरूद्ध गुना पुलिस का जारी है कार्यवाही अभियान

बीनागंज में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते तीन सटोरिये पकड़ाये, 3150 रूपये नगदी सहित दो मोबाईल जप्त, एसपी अंकित सोनी के निर्देशों पर जिले में जुआ, सट्टा के विरूद्ध गुना पुलिस का जारी है कार्यवाही अभियान

गुना  पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब आदि पर अंकुश लगाए जाने और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को सख्त लहजों में निर्देशित किया जा रहा है । निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि पर सतत् निगाहें रखते हुए उन पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी एसडीओपी चांचौड़ा महेन्द्र गौतम के पर्यवेक्षण में जिले के चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार साहू के नेतृत्व में बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजयप्रताप सिंह और उनकी टीम द्वारा बीती रात बीनागंज में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों पर कार्यवाही की गई है ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जून 2025 की रात जिले के बीनागंज गल्ला मंडी में दो लोगों के द्वारा मोबाईल पर क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाये जाने की मुखबिर सूचना पर बीनागंज चौकी से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल बीनागंज गल्ला मंडी पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति अपने मोबाईल चलाते दिखे, जिन्होंने पुलिस को देखते ही दौड़ लगाकर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उनका पीछा व घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम नीरज पुत्र जय सिंह राजपूत निवासी जयसिंहपुरा थाना चांचौड़ा एवं जितेन्द्र पुत्र रामदयाल शिवहरे निवासी बीनागंज के होना बताये । पुलिस द्वारा दोंनो के मोबाइल चेक करने पर उनमें ऑनलाइन सट्टे की आईडी खुली होकर क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाना पाया गया और जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से सट्टे के 3,150 रूपये नगदी भी बरामद हुए । जिनके द्वारा क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाना स्वीकार करते हुए बीनागंज के जितेन्द्र मीना से सट्टे की आईडी लेकर अपने मोबाईल में ऑनलाईन सट्टा खिलाना स्वीकारते हुए जितेन्द्र मीना को सट्टे का हिसाब-किताब देना बताया । इसके बाद पुलिस द्वारा सट्टेबाज जितेन्द्र मीना की तलाश की गई और कुछ ही समय में जितेन्द्र उर्फ पुत्र बाबूलाल मीना निवासी बीनागंज को भी पकड़ लिया गया, जिसने भी क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने के लिए ऑनलाईन आईडी बनाना और आईडी पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने नीरज मीना व जितेन्द्र शिवहरे को आईडी कमीशन पर देना स्वीकार किया । जिस पर से तीनों सटोरिया नीरज मीना, जितेन्द्र शिवहरे एवं जितेन्द्र मीना के विरुद्ध चांचौड़ा थाने में अप.क्र. 237/25 धारा 49 बीएनएस व 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है । पुलिस के द्वारा सटोरियों के बरामद मोबाईलों में उनके अकाउंट की अभी जांच की जा रही है । पुलिस की ऑनलाईन सट्टे के विरुद्ध इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार साहू के नेतृत्व में बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजयप्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील रघुवंशी, आरक्षक अजय समाधिया, आरक्षक शुभम मिश्रा, आरक्षक विकाश राजावत एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की विशेष भूमिका रही है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!