अमरपाटन बाईपास में हुआ सड़क हादसा, ड्राइवर को झपकी लगने से अनियंत्रित होकर पलटी एम्बुलेंस,
सूत्रों की माने तो लगभग सात यात्री हुए बुरी तरह से जख्मी, एक की हुई मौके पर मौत, इलाहाबाद से दाह संस्कार लौट रहे थे मैहर निवासी परिवारजन, 1033 की मदद से सभी घायलों को भेजा गया सिविल अस्पताल अमरपाटन, गंभीर चोट होने से जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर, स्वामी ढाबा के पास की बताई जा रही घटना* ,
Leave a Reply