मैहर में आम आदमी पार्टी का 52 घंटे से जारी अनशन आज समाप्त हो गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसीलदार जितेंद्र पटेल के प्रतिनिधि मंडल ने अनशन स्थल पर पहुंचकर पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। पुष्पेंद्र सिंह बीते 52 घंटे से जनहित मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे। प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद पार्टी ने अनशन खत्म करने का फैसला लिया। अनशन स्थल पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही। आम आदमी पार्टी ने इसे जनसंघर्ष की जीत बताया और मांगों पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई।
Leave a Reply