32 करोड़ की जल आवर्धन योजना से नहीं मिल रहा लाभ,परासिया में सप्ताह में एक बार मिल रहा पानी

बुध्दनाथ चौहान छिंदवाड़ा

32 करोड़ की जल आवर्धन योजना से नहीं मिल रहा लाभ,परासिया में सप्ताह में एक बार मिल रहा पानी

परासिया–नगर में भीषण जल संकट की स्थिति निर्मित हो रही है। वार्डवासियों को सप्ताह में एक बार पानी मिल रहा है। जबकि अभी गर्मी के दो माह बाकी है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका परासिया की 32 करोड़ की जल आवर्धन योजना से नगर वासियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। परासिया में पानी सप्लाई के लिए न्यूटन की पेच नदी में जो बांध बनाया गया है, वर्तमान समय में वह सूख गया है। इसके अलावा वेकोलि के बोर से लंबे समय से लगातार कोयला खदान तक दूषित पानी आ रहा है। बांध में थोड़ा जो पानी है नगरपालिका उसको छह वार्डो में सप्लाई कर रही है लेकिन जनता को दूषित पानी मिल रहा है। जानकारी के अनुसार अन्य कुछ वार्डो मैं नगर पालिका खिरसाडोह के कुछ बोर से पानी सप्लाई कर रही है। लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही बोर का जलस्तर भी कम हो रहा है। इसके अलावा पांच वार्डो 17 से लेकर 21 में मंडन बांध का पानी सप्लाई किया जाता है जो वह वार्ड वासियों को सप्ताह में एक बार मिल रहा है। माना जा रहा है कि अगर नगर पालिका पानी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं देती है तो फिर गर्मी बढ़ने के साथ ही भीषण जलसंकट की स्थिति पैदा होगी। जिसके कारण अभी से ही पानी की समस्या से जूझ रही जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। नगर पालिका में भाजपा की परिषद है लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने पानी को एक बड़ा मुद्दा बना लिया है और आने वाले समय में कांग्रेसी पार्षद जनता को साथ लेकर आंदोलन करने की तैयारी में है।

नेताप्रतिपक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा भाजपा परिषद की नाकामी लापरवाही के कारण शहर में अभी से भीषण जल संकट आ गया है जबकि अभी तो गर्मी की शुरुआत है और 2माह काटना है उन्होंने कहा कि अभी से शहर में नल 7 दिनों में आने लगे हैं पानी को लेकर भाजपा परिषद उदासीनता है उन्होंने इस और कोई कार्य योजना नहीं बनाई सबसे बड़ी बात करोड़ों रुपए की लागत से बना पेंच नदी बना एनीकेट बांध तकनीकी खामियों के कारण पूरा पानी बीच में बह गया है लगातार शिकायत के भाजपा सभापति पाषर्द और नेताप्रतिपक्ष बाद भी भाजपा की नगरपालिका ने 3 करोड़ का भुगतान कर दिया जिसके कारण नगरपालिका और जनता को हानि हुई है वही नगरपालिका अध्यक्ष पर शिकायत के बाद 22 लाख रुपए की व्यक्तिगत लाभ के लिए नगरपालिका को नुक्सान पहुंचाया गया है जिसके लिए कलेक्टर महोदय द्वारा जांच समिति बनाई है अब बांध में एक बूंद पानी नहीं है जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है वैसे भी शहर की 50 हजार की जनता को लगभग 2 सालो ऊपर हो गई खदान का गंदा बदबूदार दूषित पानी पी रहे हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य में असर पड़ रहा है और नल टैक्स भी 40 से 100 भाजपा की परिषद बढ़ा दिया वहीं साफ स्वच्छ पानी और रोज पानी के लिए टैक्स लिया मगर ऐसा नहीं है अब शहर परिवार के ऊपर भाजपा परिषद की उदासीनता लापरवाही के कारण पानी पानी को तरसने मजबूर होगी जनता शहर में वैसे भी जगह जगह पाईप लाईन लीकेज है जिससे पीने का पानी रोडो पर बह रहा है आज दिनांक तक भाजपा परिषद ने आगामी दिनों के भीषण जल संकट को लेकर कोई कार्य योजना नहीं बनाई है जबकि स्थिति दिनों दिन खराब हो रही है बगैर सूचना दिए वहीं समय को भी एक धंटे से घटाकर आधा घंटा कर दिया गया है नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा कि अगर स्थित में सुधार नहीं होगा तो जनता के साथ समस्त कांग्रेसी पार्षद पुनम कैथवास पार्षद प्रतिभा सोनी पार्षद सावित्री वर्मा पार्षद रुक्मा बसोड पार्षद नीलोफर खान पार्षद ब्रजेश भालवी पार्षद पूजा मरकाम पाषर्द प्रतिमा बैस विधायक प्रतिनिधि आशीष सिकन्दपुरे शहर कांग्रेस समन्यवक यमुना दुबे कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा मोहम्मद सकील टीकाराम साहू असद खान सुधीर यादव नाजीम जागीरदार अशोक डेहरिया रुबल भमरा कार्यकर्ता के इस्ताक खान राज धुर्वे मनीष धुर्वे मोटी खान चेतन उइके इब्राहिम खान सफीक सिद्दकी धनश्याम साहू अनवर खान अनुपम धुर्वे अमजद खान राजा मालवीय महमूद खान पूनाराम डेहरिया रहमान खान पप्पू मरकाम बिट्ठल मकौडे आतिश चौरसिया आशू जायसवाल तनवीर ख़ान महेश झरबड़े नंदू निलमकर पप्पू मालवीय कपिल यादव जितू साहू अम्बर चौरसिया अनुराग दीक्षित सुरेन्द्र जग्गी मोहम्मद खान शंकरलाल साहू विक्की मदरे नारायण जौहरे गौरव सत्वई एजाज खान बबलू टेलर नफीस खान हिवसे धमेंद्र जैन शर्मा राजा श्रीवास्तव गुलाब चौहान बिरजू सेन साथ शहर कांग्रेस कायकाताओ आमजन उग्र आंदोलन किया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!