ब्यूरो रिपोर्ट महेश गणावा
आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला*
*विद्युत विभाग की सांकेतिक अर्थी निकाल के विद्युत विभाग का दह संस्कार किया*
जोबट विधानसभा के भाबरा ब्लॉक मे आज़ किसनो के समर्थन मे बिजली विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध किया बैरियल चौराहा से हजारों किसान कांग्रेस कार्यकर्त्ता के साथ बिजली विभाग की अर्थी निकाल कर आर्थी एसडीएम कार्यलय के सामने दाहन कर साथ ही सांकेतिक अर्थी की परिक्रमा की सरकार बिजली कंपनी को सद्दबुद्धि दे जिससे किसनो को समय पर बिजली ,वोल्टेज मिल सके जिससे किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाय! भाबरा ब्लॉक से हजारो कार्यकर्ताओ ने हाथ में ताख़्तिया लिए बिजली विभाग, मोहन यादव सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए किसनो कांग्रेस नेताओ ने हल्ला बोला अदीवासी नेता महेश पटेल ने भाजपा सरकार, बिजली विभाग को चेतावनी देनते हुए आगाह की किसानों के साथ खिलवाड़ बंद करे किसानों को साथ जल्द से जल्द भाजपा सरकार ,बिजली कंपनी न्याय करे किसानो की फसल बर्रबाद हो रही है! बिजली विभाग के ढुलमुल रावाय से जल्द से जल्द किसानो को बिजली कैसे मिलेगी वोल्टेज की समस्या कैसे हल होगा उसका निर्णय लें हम किसनो के साथ अन्याय नहीं होने देंगे भाजपा की सरकार लगातार कई सालों से प्रदेश में चुनाव आते किसानों से बड़े बड़े वादे कर के वोट के लिए किसानो को बर्गला के वोट लेते कहते है हम 24 घंटे किसानों बिजली देंगे मोहन यादव की भाजपा सरकार ,सांसद ,मंत्री बताए किस किसान को बिजली मिल रही पूरे क्षेत्र में बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान है किसान खून के आंसू रो रहा किसानों की फसल नहीं होगी तो कैसे किसान का गुजारा होगा से वादा कलेक्टर ,विजली विभाग को मैं सचेत करते हुए ज्ञापन आनुविभागिय अधिकारी के नाम तहसीलदार जितेंद्र तोमर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की आज हमने बिजली विभाग की अर्थी निकाल कर दह संस्कार किया है अगर 7 दिवस के अंदर किसनो को बिजली, की समस्या ख़तम नहीं हुई !! तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री,बिजली विभाग की अर्थी निकल के कलेक्टर कार्यालय मे ही दह संकर करेंगे !! बिजली विभाग के जेई इंजिनिर मौके पे उपस्थित होके














Leave a Reply