परासिया। श्री श्री उत्तर मुखी हनुमान मंदिर भमोडी में जल कलश यात्रा के साथ मानस महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। 15 से 22 जनवरी तक आयोजित इस मानस महायज्ञ में प्रतिदिन हवन पूजन के साथ महा आरती का आयोजन किया जाएगा। विदित हो की सावन मास के प्रारंभ से श्री श्री उत्तर मुखी हनुमान मंदिर में प्रतिदिन रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा था 108 अखंड रामायण पाठ एवं लगभग 5000 सुंदरकांड के समापन के पश्चात मंदिर परिसर में मानस महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। धार्मिक आयोजन के पहले दिन जल कलश यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली गई । मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई जल कलश यात्रा ने संपूर्ण नगर का भ्रमण करने के पश्चात यात्रा का समापन यज्ञ स्थल पर किया गया। प्रतिदिन सुबह 9 से 12 एवं सायंकाल 3 से 5 हवन किया जाएगा।मंदिर के पुजारी अजय नायक ने बताया कि 108 अखंड रामायण का आयोजन किया गया। तत्पश्चात अखंड सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा था। समापन के पश्चात मानस महायज्ञ का बुधवार से शुभारंभ हुआ।
Leave a Reply