दस दिवसीय आवासीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन कार्यक्रम
बड़वानी 20 नवंबर 2024/ जिले के विभिन्न गांवों से चयनित 10 जरूरतमंद महिलाओं को विगत दस दिनों से दिया जा रहा आवासीय सिलाई प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ। प्रशिक्षण से महिलायों को आत्मनिर्भर बनने और रोजगार के नए अवसर हासिल करने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण में महिलाओं को सिलाई की बुनियादी जानकारी और सैद्धांतिक ज्ञान, कपड़े की कटाई, विभिन्न डिजाइन बनाना,
और प्रायोगिक कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलाई प्रशिक्षक श्रीमती ज्योति मेहरा, प्रोजेक्ट से जुड़े रूपेश परमार और जिला समन्वयक रविंद्र खांडेकर भी शामिल हैं, जो महिलाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
Leave a Reply