धार जिले के पांच शिक्षकों को कुरुक्षेत्र हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान मिला।
जिले के पांच शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान उनके नवाचार, उत्कृष्ट शैक्षणिक गतिविधियों और शाला को आंनदघर के रुप में संचालित करने के लिए शिक्षा सागर फाउंडेशन कुरुक्षेत्र हरियाणा में 20 राज्यों के155 शिक्षकों को नवाचारी शिक्षकों के रुप में सम्मानित किया। जिसमें जिले के पांच शिक्षक सम्मानित हुए। जिसमें श्रीमती डाॅली मिश्रा गंधवानी विकासखण्ड से, श्रीमती माया राठौर निसरपुर से, श्रीमती राधा शर्मा बाग से, श्रीमान राजेश बेरागी मनावर से, श्रीमान नारायण गर्ग डही विकास खण्ड से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में हरियाणा सरकार के प्रतिनिधियों एन आईटी निदेशक वीवी रमन रेड्डी, कुरुक्षेत्र विकास प्राधिकरण के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, डॉ.सी आर दरोलिया, शैलेश कुमार प्रजापति, डॉ.सुरेश राणा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सम्मानित शिक्षकों के कायों की सराहना की गई तथा अनवरत छात्र और समाज हित में ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया। समस्त विकासखण्ड के बीओ,बी आर सी व संकुल प्राचार्यों द्वारा शिक्षकों को बधाई दी गई । गंधवानी से ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
Leave a Reply